NCR School Closed: नोएडा गाजियाबाद में कब खुलेंगे स्कूल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने दिए संकेत
delhi ncr school closed update news: उत्तर प्रदेश के नोएडा गाजियाबाद समेत एनसीआर में स्कूल कब खुलेंगे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम के पाले में डाल दी है. वो प्रदूषण के स्तर को देखते हुए फैसला लेगा.
Noida Ghaziabad school reopening news: उत्तर प्रदेश के नोएडा गाजियाबाद में स्कूल कब खुलेंगे, यह मंगलवार को तय हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मुद्दे पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर नियम लागू करने वाली सीएमक्यूएम पर यह जिम्मेदारी डाली है कि वो मंगलवार को इस पर निर्णय ले. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक हफ्ते पहले एनसीआर के स्कूल बंद कर दिए गए थे. 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद कर दिए गए थे. अदालत का कहना था कि जब ग्रैप 4 रूल्स के तहत दिल्ली में शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे, तो एनसीआर में क्यों नहीं किया गया. इसके बाद इन जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय किया था. हालांकि पिछले कुछ दिनों में नोएडा गाजियाबाद से लेकर हापुड़ मेरठ तक प्रदूषण में कमी आई थी.
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल ग्रैप 4 लागू रहेगा. लेकिन एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमेटी 26 नवंबर तक तय करे कि स्कूल कब तक खोले जा सकते हैं. अगर ऑनलाइन ही पढ़ाई जारी रखनी है तो कब तक. सुप्रीम कोर्ट 28 नवंबर को 3.30 बजे दोबारा मामले को सुनेगा.
समिति यह देखेगा कि सभी कक्षाओं को एक साथ खोला जाए या पहले सीनियर क्लास के स्कूल खोले जाएं. पहले 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएं. फिर कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल खोले जा सकते हैं. आखिरी में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों को खोलने पर निर्णय़ हो सकता है. सरकारी प्राइमरी स्कूलों के न खुलने से उन्हें मिड डे मील आदि भी नहीं मिल पा रहा है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में स्कूल खुले हैं.
ग्रैप-4 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि प्रदूषण के स्तर में कितनी कमी आ रही है और किस स्तर पर आ रही है. क्या ग्रैप 4 और ग्रैप 3 के तहत पाबंदियां किस स्तर पर लागू की जा रही हैं. अभी भी 320 से 450 के बीच प्रदूषण एनसीआर के विभिन्न शहरों में चल रहा है. कोर्ट ने पुराने वाहनों के अभी भी सड़कों पर दौड़ने को लेकर चिंता जताई