Flights Train Delay: घने कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, गाजियाबाद, नोएडा समेत उत्तर भारत में फ्लाइट्स के यात्री परेशान
Flights Train Delay: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में घने कोहरे का असर दिख रहा है. जिससे कई ट्रेनें और फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. राजधानी एक्सप्रेस और अगस्त क्रांति तेजस राजधानी 6 घंटे तक देरी से चल रही है. वहीं, 19 उड़ानें डायवर्ट और 24 उड़ानें कैंसिल की गईं. पढ़िए
Flights Train Delay: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर दिख रहा है. घना कोहरा छाने से ट्रेनें और फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. पिछले कुछ दिनों से कई प्रीमियम ट्रेनें लेट चल रही है. इसका असर लोकल ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले एक हफ्ते से राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति तेजस राजधानी, अमृतसर एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस लगातार 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुईं हैं.
खराब मौसम से फ्लाइट्स लेट
उत्तर भारत के खराब मौसम की वजह से कुल 81 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, 15 उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है. दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को सुबह सात बजे घने कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी थी. हवाई पट्टियों पर 'रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर)' 100-250 मीटर के बीच थी.
शीतलहर का कहर
गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी शीतलहर का कहर जारी है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम पूर्वानुमान में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का संकेत है. बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान शनिवार सुबह 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
कितनी उड़ानें डायवर्ट, कई ट्रेनें कैंसिल?
घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत में 19 उड़ानें डायवर्ट और 24 कैंसिल की गई है. 13 घरेलू, 4 इंटरनेशनल और 2 अन्य उड़ानें जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और मुंबई की ओर डायवर्ट की गईं. आईजीआई एयरपोर्ट पर 144 फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकीं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे को लेकर डबल अटैक जारी है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी है. इन दिनों लगातार उत्तर प्रदेश में भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम होती जा रही है. कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है. यूपी में अति घना कोहरा छाने से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी का फुरसतगंज बना शिमला, सहारनपुर-शामली समेत इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश