जमे हुए झरने के नीचे खड़े लोगों पर टूटा बर्फ का कहर, Video देखकर कांप उठेगी रूह!
Advertisement
trendingNow12592346

जमे हुए झरने के नीचे खड़े लोगों पर टूटा बर्फ का कहर, Video देखकर कांप उठेगी रूह!

Viral video: हाल ही में चीन के शान्शी प्रांत के शीआन स्थित हेइशांचा झरने में एक खतरनाक घटना घटी. जमे हुए झरने के नीचे कुछ लोग खड़े थे, तभी अचानक एक टन बर्फ गिर पड़ी. यह दृश्य इतना खतरनाक था कि देख कर रोंगटे खड़े हो जाएं. 

जमे हुए झरने के नीचे खड़े लोगों पर टूटा बर्फ का कहर, Video देखकर कांप उठेगी रूह!

China Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जमे हुए झरने के नीचे खड़े लोगों का आनंद अचानक एक भयानक हादसे में बदल गया. ठंड के बीच बर्फ से ढके झरने के नीचे लोग मस्ती कर रहे थे, लेकिन अचानक भारी बर्फ का हिस्सा टूटकर गिर गया. हंसी-मजाक से भरा माहौल पलभर में चीख-पुकार में तब्दील हो गया. 

यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है और दिल दहला देने वाली यह घटना 5 जनवरी को शान्शी प्रांत के शीआन में स्थित हेइशांचा झरने पर हुई. झरने के नीचे मस्ती कर रहे पर्यटकों के ऊपर अचानक एक टन से अधिक वजनी बर्फ का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई.

अचानक एक टन बर्फ आ गिरी 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग नज़दीक खड़े होकर बर्फ की सुंदरता का आनंद ले रहे थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि ऊपर जमा हुआ बर्फ का एक बड़ा टुकड़ा गिरने वाला है. जैसे ही यह हुआ, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच जाती है. पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए तुरंत भागने लगते हैं, लेकिन इस दौरान एक शख्स बर्फ की चपेट में आकर घायल हो जाता है. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर झरने के पास पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है.

 

 

वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @livingchina नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बेहद खतरनाक है इस तरह का बर्फीला झरना, ऐसी जगहों पर आपको सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए," वीडियो देखकर नेटिजन्स घबराए हुए हैं, एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "लोग ऐसी जगहों पर बच्चों के साथ जाते क्यों हैं? इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है." दूसरे यूजर का कहना था, "मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि बर्फ के नीचे और भी लोग दबे हुए हैं?" जबकि एक और यूजर ने लिखा, "ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि इस भयानक हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ."

Trending news