Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने एक नामी सोसायटी से गांजा की खेती करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की है. पुलिस और नारकोटिक्स सेल की इस बड़ी कार्रवाई ने ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ सोसायटी में रह रहे एक युवक को हाई-टेक गांजे की खेती करने के अपराध में गिरफ्तार भी किया है. पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि आरोपी युवक अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए घर के अंदर ही गांजे की खेती करने के साथ-साथ उसे डार्क वेब के जरिए गांजे को बेचता भी था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माल सहित दबोचा 
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस को किसी सिंडीकेट का हाथ होने का भी शक है. जिसके लिए वह जांच के जरिए इस अवैध धंधे में क्या और भी लोग शामिल हैं, इसका पता लगाना चाह रही है. संयुक्त टीम ने फ्लैट से खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और बाकी नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं.


इनडोर फार्मिंग 
पार्श्वनाथ सोसायटी में बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी कर एक फ्लैट से प्रीमियम गांजे (ओजी) की खेती करने वाले राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल इनडोर फार्मिंग के जरिए अपने फ्लैट में गांजे की खेती कर डार्क वेब की मदद से उसकी सप्लाई कर रहा था. 


क्या होता है इनडोर फार्मिंग 
आपको बता दें कि इनडोर खेती एक भवन जैसी संरचना ( जैसे कि ग्रीनहाउस, बेसमेंट, गोदाम या अप्रयुक्त औद्योगिक भवन) के अंदर खेती करते हैं. इस प्रकार की खेती में ट्रैक्टर जैसी भारी मशीन की जरूत नहीं होती है. इसके साथ ही पारंपरिक खेती की तरह इसमें पानी की खपत बहुत कम होती है. 


और पढ़ें - बाबा सिद्दीकी का बेटा भी निशाने पर था... मर्डर के बाद कैसे कहां थी भागने की प्लानिंग


और पढ़ें - तेज स्पीड के लिए टोकना छात्र के लिए बना जानलेवा, ड्राइवर हत्या कर फरार


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!