कौन हैं नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा?, कोर्ट के एक कागज से बड़ी मुश्किल में पड़े गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी
Gautam Buddha Nagar DM Manish Varma: इलाहाबाद हाईकोर्ट एक मामले में नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा को नोटिस भेजकर मुश्किल में डाल दिया है. कोर्ट ने उन्हें जवाब दाखिल करने को कहा है.
Gautam Buddha Nagar DM Manish Varma: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया है. इतना ही नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को तय तिथि पर जवाब के साथ हाजिर होने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ आदेश की अवहेलना करने के लिए अवमानना कार्यवाही की जाए. इसके बाद एक बार फिर डीएम मनीष कुमार वर्मा चर्चा में आ गए हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा?.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलब
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने किशोरी रमण चतुर्वेदी की अवमानना याचिका पर अधिवक्ता श्रीकृष्ण शुक्ल को सुनकर यह फैसला दिया है. याची के पक्ष में रेरा अथारिटी ने आदेश दिया जिसके तहत विपक्षी संख्या पांच के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र जारी किया गया है. कोर्ट ने पूछा है कि उनके (नोएडा के डीएम ) खिलाफ कितने अवमानना केस हुए हैं. कोर्ट ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दो महीने में कार्यवाही करने का आदेश दिया था. इसका पालन नहीं किया गया. इसके कारण याची रेरा के आदेश का लाभ पाने से वंचित हो रहा है. कोर्ट ने कहा प्रथमदृष्टया अवमानना केस बनता है.
कौन हैं नोएडा के डीएम मनीष वर्मा?
यूपी के कुशीनगर के रहने वाले मनीष वर्मा साल 2011 बैच आईएएस अफसर हैं. आईएएस बनने से पहले वह ड्यूश बैंक नाम की एक इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म में काम करते थे. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. साथ ही वह जेएनयू से एमए तथा एमफिल की पढ़ाई पूरी की है. वह आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा के दामाद हैं. वह दूसरी बार गौतम बुद्ध नगर की कमान संभाल रहे हैं. अपने पहले कार्यकाल के दौरान वह केवल 15 दिन के लिए नोएडा में रहे. उन्हें जल्द ही कौशाम्बी के डीएम के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया था.
पीलीभीत से प्रशासनिक सेवा की शुरुआत
बता दें कि मनीष वर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपने करियर की शुरुआत पीलीभीत से की थी. वह प्रोबेशनरी डीएम थे. फिर वे मथुरा और प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी रहे. आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा नोएडा आने के पहले जौनपुर के जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी तब शुरू की जब वे एक वर्किंग प्रोफेशनल थे. IAS मनीष कुमार वर्मा का जन्म 24 अगस्त, 1984 को हुआ था.