Ghaziabad: गाजियाबाद ABES College को चलने नहीं देंगे, जय श्री राम पर बवाल के बीच लोनी विधायक ने दी धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1924718

Ghaziabad: गाजियाबाद ABES College को चलने नहीं देंगे, जय श्री राम पर बवाल के बीच लोनी विधायक ने दी धमकी

Ghaziabad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान परफॉर्मेंस से पहले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले छात्र को प्रोफेसर मंच छोड़ने के लिए कहती दिख रही हैं. जानिए पूरा मामला...

Ghaziabad ABES College Viral Video

Ghaziabad ABES College Viral Video: गाजियाबाद के एक निजी कॉलेज का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्रोगाम के मंच पर एक छात्र परफॉर्म करने के लिए पहुंचता है. सामने ऑडियंस में बैठे कालेज के अन्य छात्रों के जय श्री राम बोलने पर वह भी जय श्री राम कहता है. इस दौरान कालेज की टीचर उसे रोक देती और मंच से जाने के लिए बोलती है. टीचर कहती है कि यह कल्चरल प्रोग्राम हैं और इसमें यह अलाउड नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग महिला टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. 

एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का है वीडियो
यह वायरल वीडियो गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है. लोगों ने ट्विटर पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को टैग करते हुए बताया कि शिक्षिका ममता गौतम ने "जय श्री राम" कहकर दर्शकों का अभिवादन करने पर एक छात्र को मंच से बाहर कर दिया. छात्र कॉलेज के कल्चरल फेस्ट में परफॉर्म करने वाला था. हालांकि यूजर्स के ट्वीट किए जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल से भी इसे रिप्लाई किया गया है. जिसमें बताया गया कि इस मामले में क्रॉसिंग थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है.

हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी 
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने भी नाराजगी जताई है. हिंदू रक्षा दल ने एबीईएस कालेज के प्रबंधन से इस मामले को लेकर कार्यवाही की मांग की है. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि कॉलेज के कई छात्रों के उनके पास फोन आ रहे हैं. देश के युवा श्रीराम को अपना आदर्श मानते हैं. उनके आदर्शों पर चलना चाहते हैं. ऐसे में कॉलेज टीचर द्वारा किया गया काम बेहद गलत है. इस मामले में हिंदू रक्षा दल द्वारा कॉलेज के बाहर धरना दिया जाएगा. वहीं, कॉलेज प्रबंधन से भी उन्होंने दो शिक्षिकाओं श्वेता शर्मा और ममता गौतम को हटाए जाने की मांग की हैं. 

कॉलेज प्रबंधन ने गठित की जांच कमेटी 
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहे छात्र का नाम आरुष है. वह कॉलेज के ईसीई कोर्स का छात्र है. वहीं घटना से जुड़े वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू किए जाने और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात कही जा रही है. ABES कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित की है. कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी. किसी भी छात्र पर न कार्रवाई होगी और न ही उनको डीमोलराइज किया जाएगा. 

लोनी विधायक ने मामले पर दी प्रतिक्रिया 
वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्वीट कर कहा,"GZB के #ABES कॉलेज प्रोफेसर द्वारा भारत के अस्तित्व के आधार एवं कण-2 में बसे प्रभु श्रीराम के नाम अभिवादन पर आपत्ति शर्मनाक व निंदनीय है. मामले में @ghaziabadpolice को मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए. मर्यादा पुरुषोत्तम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

प्रोफेसर के निलंबित की मांग 
वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, " #GZB,#ABES कॉलेज प्रोफेसर द्वारा भगवान राम का अपमान किये जाने पर, कॉलेज प्रशासन स्वंय प्रोफेसर को निलंबित करते हुए, मुकदमा दर्ज नहीं कराता है तो कॉलेज को चलने नहीं दिया जाएगा. @ghaziabadpolice को प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाली प्रोफेसर पर सख्त कार्यवाही को कहा है."

Ghaziabad: मंच पर जय श्री राम बोलने पर आपत्ती जताने वाले प्रोफेसर आई सामने, विधायक ने कह दी ये बात

Trending news