पवन त्रिपाठी/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी टोली मोहल्ले में हुई हत्या कांड पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मृतक कपड़ा व्यपारी रईसउद्दीन के भतीजे ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था. मृतक का भतीजा आर्थिक हालात खराब होने के कारण पैसे मांगने गया था. इस दौरान उसकी चाचा से बहस और हाथापाई हो गई. हाथापाई के दौरान भतीजे के शर्ट का बटन टूट गया जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. एक महिला भी घायल हो गई थी. जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस को घटना स्थल पर मिला था बटन
एसएसपी गाजियाबाद अमित पाठक ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मौका-ए- वारदात से आरोपी अयूब की शर्ट का एक बटन मिला था. जब पुलिस ने उस बटन को शर्ट से मैच किया बटन उसी शर्ट का था जो आयूब ने हत्या के समय मौके पर पहनी हुई थी. आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपी उसी शर्ट को पहने हुए दिख रहा था.


महराजगंज में किशोरी से रेप, पंचायत ने जारी किया ऐसा फरमान, जिसे पढ़ रह जाएंगे दंग


इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने अयूब से पूछताछ की. इसके बाद अयूब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. अयूब ने पुलिस को बताया कि चाचा रईसउद्दीन बिजनेस खोलने के लिए पैसा नहीं दे रहे थे, इस वजह से उसने हत्याकांड को अंजाम दिया. 


किशोरी के साथ 4 दबंगों ने चार महीने तक किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर आशा बहु ने गिरवाया गर्भ, जानें पूरा मामला 


क्या है पूरा मामला? 
गाजियाबाद लोनी टोली मोहल्ले में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कपड़ा व्यापारी रईसउद्दीन और उनके दोनों बेटों अज्जू, इमरान और उनकी पत्नी को गोली मारी गई थी. इसमें व्यापारी रईसउद्दीन और उनके दोनों बेटों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. 


WATCH LIVE TV