Ghaziabad news: गाजियाबाद में एअर गन का खौफ कम नहीं हो रहा है. अज्ञात हमलावर द्वारा एक बार फिर से गाजियाबाद के हाई राइज इलाके राजनगर एक्सटेंशन की पोश सोसाइटी फॉर्चून रेजिडेंसी को निशाना बनाया गया है. ये पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना सामने आई है. इससे पहले भी दो बार सोसाइटी में दो महिलाएं एअर गन के हमले से घायल हो चुकी है. ऐसी घटनाओं से सोसाइटी के लोगों में रोष और दहशत का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से इलाके में शांति की महौल था. फिर आचानक कल शाम यह घचना दोहराई गई. कल शाम हुए एअर गन के हमले से सोसाइटी में एक और महिला घायल हो गई है.   जिसके बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया. राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून सोसायटी कल देर रात घायल होने वाली महिला जिनका नाम रुचि तोमर है वह पेशे से शिक्षिका है और मंगलवार की रात 9 बजे सोसाइटी में घूम रही थी. 


इस दौरान उनके पेट में कोई चीज तेजी से आकर लगी. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि शिक्षिका के पेट से खून निकल रहा है. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि किसी ने उन पर एयरगन शॉट से हमला किया है. मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दी गई.


सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि आरोपी कॉलोनी में एयरगन चलाने की प्रैक्टिस कर रहा है, जिससे ये हादसे हो रहे हैं. पर लगातार पुलिस के लचर रवैया के कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने से बचता रहा है पुलिस तीन घटनाओं के बाद भी आरोपी तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है.


यह भी पढे़- Uttarkashi: 400 घंटो की अग्निपरीक्षा सफल, सुरक्षित सभी मजदूर निकले बाहर, देश के इन दिग्गजों ने दी बधाई