GDA News: गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप पर खुशखबरी, भूमि अधिग्रहण के पहले DPR पर बड़ा फैसला
Harnandipuram Township in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियबाद जिले में नई टाउनशिप पर कवायद तेज हो गई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के पहले इस पर नए कदम उठाए हैं.
Harnandipuram Township News in Hindi:नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर रीजन के लिए खुशखबरी है. गाजियाबाद में हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम पर बात आगे बढ़ गई है. हरनंदीपुरम का नक्शा के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी की प्रक्रिया शुरू की गई है. एजेंसी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैार करके गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को सौंपेगी.
मालूम हो कि राजनगर एक्सटेंशन के पास ये हरनंदीपुरम टाउनशिप बनाई जानी है. इसमें नगला फिरोजपुर, चंपत नगर, शमशेर, शाहपुर निज मोरटा, भोवापुर, मथुरा और भनैड़ा खुर्द शामिल है. इसके लिए जमीन का हवाई सर्वे कराने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है ताकि भूमि चिन्हित करके अधिग्रहण शुरू कराया जा सके.
हरनंदीपुरम की बड़ी आवासीय परियोजना के लिए शासन स्तर पर भी गंभीरता से प्रयास चल रहा है. आठ गांवों के लिए 542 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जानी है. फिलहाल इन गांवों में बाहरी लोगों के जमीन खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. नगला फिरोजपुर की 248 , चंपतनगर की 39.2, शाहपुर निज मोरटा की 54.20, शमशेर गांव की 124 हेक्टेयर, मथुरापुर की 8.72 हेक्टेयर, मोरटा की 2.5 और भनैड़ा खुर्द की करीब 12 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है. शासन स्तर पर जमीन की कीमतों का निर्धारण किया जा रहा है. जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि सलाहकार एजेंसी के चयन के बाद डीपीआर बनाई जाएगी.