महिला साहित्यकार से बदतमीजी के आरोप में फंसे मशहूर कवि, हो गई एफआईआर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2575600

महिला साहित्यकार से बदतमीजी के आरोप में फंसे मशहूर कवि, हो गई एफआईआर

Agra Hindi News: राष्ट्रीय कवि और रालोद के पूर्व प्रवक्ता के खिलाफ एक महिला साहित्यकार ने अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया. जिसने छत्ता थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. आइए जानते है पूरा मामला.. 

Agra News, Pawan Agri

Agra News/मनीष कुमार गुप्ता: राष्ट्रीय कवि और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के निवर्तमान प्रवक्ता पवन आगरी के खिलाफ एक महिला साहित्यकार से अभद्रता और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा ताज लिटरेचर क्लब की संचालिका भावना वरदान शर्मा की शिकायत पर छत्ता थाने में दर्ज हुआ है. 

क्या है मामला?
महिला साहित्यकार का आरोप है कि पवन आगरी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. शिकायत में यह भी कहा गया है कि पवन आगरी ने महिला का नंबर सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने बार-बार कॉल कर परेशान किया.

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले पवन आगरी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट की, जिससे उनके समर्थकों ने मुझे फोन कर आयोजन में नहीं बुलाने की शिकायत की.  इसके बाद पवन आगरी ने फोन और संदेशों के माध्यम से अभद्रता की. सबूतों के आधार पर पुलिस में शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पवन आगरी ने आरोपों को बताया निराधार
पवन आगरी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जिन नंबरों से धमकी देने की बात कही जा रही है, वे उनके नहीं हैं. उन्होंने पुलिस के सामने अपने मोबाइल नंबर की जांच कराई और बताया कि आरोप गलत हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि महिला साहित्यकार के खिलाफ उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा था. इसके बाद यह आरोप लगाए जा रहे हैं. अब वह उच्चाधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे.

पुलिस की कार्रवाई जारी
छत्ता थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश गौतम ने बताया कि महिला साहित्यकार की शिकायत पर पवन आगरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.       

इसे भी पढे़ं: Agra News: हम चिल्लाते रहे, ड्राइवर स्पीड बढ़ाता गया... आगरा में बाइक सवार को 1 किमी घसीटता रहा ट्रक चालक

 

 उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news