गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों की जज से बदसलूकी, पुलिस का लाठीचार्ज, गुस्साए वकीलों ने चौकी फूंकी
Ghaziabad District Court: गाजियाबाद में जिला कोर्ट परिसर में वकीलों पर लाठी चार्ज का मामला सामने आया जहां हालात पूरी तरह बिगड़ गए. जिला जज के साथ बदसलूकी के बाद शिकायत पर पुलिस पहुंची थी जिसने लाठी चार्ज भी की.
गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों ने किया हंगामा है. बताया जा रहा है कि वकीलों पर जिला जज के साथ बदसलूकी के आरोप के चलते पुलिस ने भी बल प्रयोग किया है. कई वकीलों के चोटिल होने की बात सामने आई है. बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े मामले में जिला जज के पास पहुंचे थे.
कचहरी परिसर में पहले नोकझोक और फिर हंगामा
गाजियाबाद कचहरी में मंगलवार की सुबह कुछ ऐसे हालात पैदा हो गए कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. हंगामें के वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि मौके पर वकीलों और पुलिस के बीच तनातनी हो रही है. लाठीचार्ज और तनातनी के कारण पूरे अदालत परिसर में हड़कंप मच गया और हालात पूरी तरह से तनावग्रस्त हो गया. जज और वकील ही कचहरी परिसर में आपस में भिड़ गए.
ये है पूरा मामला
गाजियाबाद कचहरी में आज दिन के समय लगभग 12 बजे वकीलों व जिला जज में एक मामले को लेकर विवाद हुआ और फिर नोकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद हालात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गए. विवाद बढ़ता चला दया और देखते ही देखते जजों ने मौके पर पुलिस बुला ली. हालांकि, पुलिस को मामला शांत कराने के लिए मौके पर बुलाया गया था लेकिन उनके मौके पर आने के कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि जजों से हटकर पुलिस और वकीलों के बीच तनातनी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई वकीलों के घायल होने की जानकारी मिली है.
बवाल के बाद पुलिस ने कहा
गाजियाबाद कोर्ट में हुए बवाल के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एडवोकेट नाहर सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन और सपा नेता), एडवोकेट अभिषेक यादव, एडवोकेट औरंगजेब खान और एडवोकेट बिलाल अहमद समेत बाकी अन्य वकीलों ने जिला जज पर दबाव बनाने के साथ-साथ मारपीट की कोशिश की. यह पूरी घटना एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हुई. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने से गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर में मौजूद चौकी में तोड़फोड़ करने के साथ चौकी को फूंक दिया.
वीडियो देखें- गाजियाबाद कोर्ट में जज से हाथापाई पर उतरे वकील, फिर पुलिस ने कोर्ट के भीतर चलाई लाठियां
और पढ़ें- Ghaziabad Court: बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर कोर्ट की सख्ती, 13 नवंबर को पेश होने का आदेश