Ghaziabad Kanwar Yatra: गाजियाबाद में सावन सोमवार के दूसरे दिन कांवड़ियों ने जमकर कोहराम मचाया. कांवड़ियों ने रिजर्व लेन में घुसी एक वैन को बुरी तरह तहस नहस कर डाला. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों का कहर सामने आया. कांवड़ यात्रा के लिए बनी रिजर्व लेन में पुलिस का नाम और हूटर लगी गाड़ी घुसने के बाद कांवड़िये आगबबूला हो गए. पुलिस का स्टीकर लगी इस गाड़ी को लाठी-डंडों से बुरी तरह तहस नहस कर डाला. उसे पलट दिया. आठ दस कांवड़ियों ने मिलकर उस वैन को पलटकर चकनाचूर कर दिया.
बताया जा रहा है कि वाहन में पुलिस का स्टीकर लगा है. उस पर हूटर भी साफ देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में 15 से 20 कांवड़िये उस वैन को लाठी डंडे और हाकी से बुरी तरह तोड़ रहे हैं. फिर उसी बोलेरो गाड़ी को दर्जन भर कांवड़ियों ने मिलकर पलट दिया. उसके सारे शीशे तोड़ डाले.यूपी 14 नंबर प्लेट की यह गाड़ी गाजियाबाद की ही बताई जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये उनका वाहन नहीं है, ये एक प्राइवेट गाड़ी है. मधुबन बापूधाम क्षेत्र में दुहाई के निकट मेट्रो पिलर के नीचे ये पूरा वाकया हुआ है. जहां सैकड़ों की संख्या में कांवड़िये जुटे थे. हालांकि पुलिस इस दौरान पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही.
मेरठ में मुस्लिम युवक को पीटा
इससे पहले मेरठ और मुजफ्फरनगर में ऐसे ही हमले देखे जा चुके हैं. मेरठ में दो दिन पहले रांग साइड से आ रही कार पर कांवड़ियों का गुस्सा फूटा था. हाईवे पर कांवड़ियों ने इस कार से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया. कार में चार मुस्लिम युवक सवार थे. कांवड़ियों के हमला बोलते ही तीन मुस्लिम तो भाग खड़े हुए, लेकिन एक कांवड़यिों की चपेट में आ गया. वो भी बमुश्किल जान बचाकर वहां से निकल पाया.
हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में भी घटनाएं
हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में भी ऐसी घटनाएं देखी जा चुकी हैं. बदायूं में एक सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत भी हो चुकी है. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन हिंसक घटनाओं को देखते हुए कांवड़ियों से आत्म अनुशासन और संयम बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि कांवड़िये कानून को हाथ में न लें और पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के साथ पूरा सहयोग करें.
ट्रैफिक डायवर्जन लागू
सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर लखनऊ-बाराबंकी, गोरखपुर के साथ पूरे पश्चिम यूपी में हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज भी हफ्ते दस दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. पुलिस के साथ एटीएस कमांडो भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी वनवे की व्यवस्था लागू की गई है.
Ghaziabad Video: गाजियाबाद में कांवड़ियों का उत्पात, हूटर लगी वैन को तोड़फोड़ डाला, वीडियो वायरल
Meerut News: मेरठ में कार वाले पर टूटा कांवड़ियों का कहर, कांवड़ को लगी टक्कर तो कर दी धुनाई