Road Accident: उत्तर प्रदेश में हम आए दिन हादसों की खबर सुनते रहते है. इन हादसों की लिस्ट में बुलंदशहर का नाम एक बार फिर शामिल हो गया है. जानिए कितनों की मौत और कितने हुए घायल....
Trending Photos
Road Accident in UP: बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे 4 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. ये पूरा हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सभी घायलों को हायर मेडिकल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार कार सहित मौके से फरार हो गया.
चन्दौली सड़क हादसा
चन्दौली में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया औऱ एक को हल्की चोटे आई है. तीनों बाइक सवार सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव के निवासी है. वे तीने बाइक से बाबा किनाराम जन्मोत्सव के लिए रामगढ़ गए थे.
मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे में बाइख सहित गिरने से 20 साल के रितेश की मौत हो गई और राहुल को गंभीर चोट आने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया है. सड़क पर गिरने से रोहित को प्रथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. पुलिस को सूचना देने के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा था. मतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये हादसा धानापुर थाना क्षेत्र के चहनियां धानापुर मार्ग पर निदिलपुर गांव के समीप रविवार देर शाम को हुई है.
संभल हादसा
संभल में बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें महिला समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दरअसल, ये हादसा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के 2 बाइक में टक्कर मारने से हुआ है. हादसे के बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. ये हादसा मुरादाबाद आगरा हाइवे पर धनारी थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव के पास हुआ है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News, Bulandshahr News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!