नमो भारत की लाइव लोकेशन-स्पीड ट्रैक कर सकेंगे यात्री, NCRTC ने लांच किया नया फीचर
Namo Bharat Train: अब नमो भारत ट्रेन के यात्री ट्रेन की लाइव लोकेशन और स्टेशनों पर पार्किंग का लाइव स्टेटस देख सकेंगे. इसके लिए NCRTC ने RRTS कनेक्ट एप पर दो नए फीचर लॉन्च किये हैं.
Namo Bharat Train: NCRTC ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए नए RRTS Connect App पर दो नए फीचर उपलब्ध कराए हैं जो सार्वजनिक परिवहन के लिए देश में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेंगे. भारत में पहली बार नमो भारत ट्रेन के यात्री ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे और साथ ही पार्किंग का लाइव स्टेटस भी देख सकेंगे. इन दोनों फीचर्स से यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव और आसान और सुखद हो जाएगा.
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग
लाइव ट्रैन ट्रैकिंग फीचर से यात्री ट्रेन के आगमन का पल-पल की अपडेट देख सकेंगे. इससे यात्रियों को आने वाली ट्रेन की सटीक स्थिति और स्थान दिखाई देगा. इसके साथ ही इस फीचर से यात्रियों को ट्रेन के आने का समय और ट्रेन की लाइव लोकेशन के हिसाब से अनुमानित समय का भी अनुमान लग सकेगा.
लाइव पार्किंग स्टेटस की सुविधा
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप का दूसरा नया फीचर है लाइव पार्किंग स्टेटस. इस फीचर से आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्री पार्किंग स्थान की उपलब्धता और वास्तविक समय का अपडेट प्राप्त कर सकेंगे. क्योंकि यात्री एप में लाइव पार्किंग की व्यस्तता को देख सकेंगे, इसलिए उन्हें पार्किंग में अपना वाहन कहां खड़ा करना है इसका निर्णय लेने में आसानी होगी. इस तरह से यात्री बगैर अनावश्यक देरी के अपनी योजना बना सकते हैं. बता दें कि आरआरटीएस स्टेशनों पर दिल्ली से मेरठ तक 8000 हजार से ज्यादा वाहनों को पार्किंग की सुविधा प्रदान की जा रही है.
NCRTC ने स्थापित किया नया मानक
NCRTC की आरआरटीएस कनेक्ट ऐप से सार्वजनिक परिवहन में न केवल एक नया मानक स्थापिक हो रहा है बल्कि नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए एक विश्व स्तरीय अनुभव भी मिलेगा. NCRTC की ये सुविधाएं यात्रियों के आवागमन को आसान और नियोजित बनाने के मकसद से लॉन्च की गई हैं.
RRTS कॉरिडोर जल्द ही 42 से 54 किलोमीटर होगा
वर्तमान में RRTS कॉरिडोर मेरठ साउथ से साहिबाद तक 9 स्टेशनों की बीच कुल 42 किलोमीटर की दूरी तय करता है. अब यह जल्द ही 54 किलोमीटर को होने जा रहा है क्योंकि न्यू अशोकनगर (दिल्ली) से साहिबाबाद तक के दिल्ली सेक्शन पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक चल रहा है. यह विस्तार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और आनंद विहार रेलवे स्टेशन को भी जोड़ेगा, जिससे अब दिल्ली तक के यात्री मेरठ तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे.