केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा पहले चरण के स्ट्रक्टर और रोड की फाइनल टेस्टिंग प्रोसेस जल्द पूरी कर ली जाए. जिससे कि इसे जनवरी में शुरू किया जा सके.
यानी अगले महीने तक दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर पहले फेज में वाहन दौड़ते दिखाई दे सकते हैं. इसके दो खंड बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं. रोड की फाइनल टेस्टिंग में 15 दिन का समय लगेगा.
एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी जाने वाले यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. जाम का झाम कम होगा और कम समय में सफर पूरा हो सकेगा.
दिल्ली से बागपत के बीच का सफर एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद 20 मिनट में पूरा हो सकेगा. अभी इसमें कम से कम दो घंटे का समय लगता है.
बागपत के अलावा गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे.
अक्षरधाम से शुरू होने वाले इस एक्सप्रेसवे में करीब 18 किलोमीटर का एलिवेटेड बनाया गया है. ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले तक बन रहा है.
दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है. यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.