Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565619
photoDetails0hindi

नए साल में नोएडा-गाजियाबाद को नया एक्सप्रेसवे, उत्तराखंड जाने को नहीं झेलना पड़ेगा महाजाम

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. सब कुछ ठीक रहा तो एक्सप्रेस-वे का पहला चरण जनवरी तक खोल दिया जाएगा जबकि मार्च तक दूसरा चरण शुरू हो सकता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोनों चरणों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

क्या बोले गडकरी

1/9
क्या बोले गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा  पहले चरण के स्ट्रक्टर और रोड की फाइनल टेस्टिंग प्रोसेस जल्द पूरी कर ली जाए. जिससे कि इसे जनवरी में शुरू किया जा सके. 

 

फाइनल टेस्टिंग

2/9
फाइनल टेस्टिंग

यानी अगले महीने तक दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर पहले फेज में वाहन दौड़ते दिखाई दे सकते हैं. इसके दो खंड बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं. रोड की फाइनल टेस्टिंग में 15 दिन का समय लगेगा.

नोएडा-गाजियाबाद के लोगों फायदा

3/9
नोएडा-गाजियाबाद के लोगों फायदा

एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी जाने वाले यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. जाम का झाम कम होगा और कम समय में सफर पूरा हो सकेगा.

 

20 मिनट में पहुंचेंगे बागपत

4/9
20 मिनट में पहुंचेंगे बागपत

दिल्ली से बागपत के बीच का सफर एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद 20 मिनट में पूरा हो सकेगा. अभी इसमें कम से कम दो घंटे का समय लगता है.

इन जिलों को भी फायदा

5/9
इन जिलों को भी फायदा

बागपत के अलावा गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे.

 

एलिवेटेड हिस्सा

6/9
एलिवेटेड हिस्सा

अक्षरधाम से शुरू होने वाले इस एक्सप्रेसवे में करीब 18 किलोमीटर का एलिवेटेड बनाया गया है. ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा.

 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

7/9
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले तक बन रहा है.

यहां नहीं लगेगा टोल

8/9
यहां नहीं लगेगा टोल

दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है. यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.