गाजियाबाद से हरियाणा के शहरों तक डायरेक्ट मेट्रो, 21 नए मेट्रो स्टेशन,नोएडा ब्लू लाइन का झंझट खत्म

गाजियाबाद को नया तोहफा मिल गया है. लंबे समय से जिस मेट्रो लाइन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था उसकी नींव पीएम नरेंद्र मोदी ने रख दी. गाजियाबाद से सीधा रोहिणी, नरेला कुंडली और हरियाणा जुड़ जाएगा. गाजियाबाद से हरियाणा के शहरों तक डायरेक्ट मेट्रो है.

प्रीति चौहान Jan 05, 2025, 15:06 PM IST
1/10

रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन

पीएम नरेंद्र मोदी रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन की नींव रखी. जिसके बाद गाजियाबाद की मेट्रो कनेक्टिविटी सीधे हरियाणा तक हो जाएगी.

2/10

रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास

 रविवार (05 जनवरी) को दिल्ली मेट्रो फेज़-4 के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास और  न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच आरआरटीएस लाइन का उद्घाटन हो गया.

3/10

रूट की कुल लंबाई

 गाजियाबाद की जनता लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी. रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन का जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, जिस पर कुल 21 स्टेशन बनाए जाएंगे. रूट की कुल लंबाई 26.5 किलोमीटर होगी. 

4/10

दिल्ली-एनसीआर को नई मेट्रो लाइन

केंद्र सरकार और दिल्ली की 'आप' सरकार मिलकर दिल्ली-एनसीआर को नई मेट्रो लाइन और आरआरटीएस की सौगात दी है. 

5/10

कितनी है लागत

पीएम ने दिल्ली मेट्रो चरण-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखी,जिसकी लागत 6,230 करोड़ रुपये है.  यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा.  

6/10

पड़ोसी राज्य से होगा कनेक्ट

रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा. इस परियोजना की पूर्ण लागत 6,230 करोड़ रुपये है. इसे डीएमआरसी ने जीओआई और  जीएनसीटीडी के मौजूदा 50:50 एसपीवी 4 साल में कार्यान्वित करेगा.

7/10

कुल कितने कॉरिडोर

दिल्ली मेट्रो में फेज 4 का विस्तार चल रहा है, जिसमें कुल 6 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं ताकि जिन इलाकों में मेट्रो की पहुंच आसान नहीं है. वहां के लोगों के लिए भी मेट्रो का लाभ मिल सके. 6 कॉरिडोर में से 3 पर पहले ही काम शुरू हो चुका है. वहीं 2 का शिलान्यास किया जा चुका है.

8/10

रिठाला-नरेला-कुंडली पर कितने स्टेशन

इसी क्रम में रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन का निर्माण भी किया जाएगा. इस मेट्रो लाइन पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. दिल्ली में बनने वाली लाइन में कुल खर्च का 40 प्रतिशत केंद्र सरकार देगी. वहीं 1 हजार करोड़ दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से दिया जाएगा. इसमें 37.5 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को लोन में मिलेगा और 20 फीसदी दिल्ली सरकार खर्च करेगी.

9/10

गाजियाबाद के मेट्रो यात्रियों की सीधी पहुंच

ये लाइन मौजूदा समय में कार्यरत शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी. इससे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ इलाकों तक नोएडा और गाजियाबाद के मेट्रो यात्रियों की सीधी पहुंच हो जाएगी,बार-बार मेट्रो बदलने का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा.

10/10

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link