गाजियाबाद में साधुओं से शैतानों जैसा सलूक, कुंडल खींचे, लात-घूंसे चलाए, नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं साधु
Ghaziabad News: गाजियाबाद में सीएम योगी से संबंधित नाथ संप्रदाय के साधु संतों से मारपीट का मामला सामने आया है. सोनीपत से आए नाथ संप्रदाय के साधु बम्हेटा गांव के शिव मंदिर स्थित मठ में रुकना चाहते थे इसी बात को लेकर एक प्रापर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ साधुओं पर हमला कर दिया.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के बम्हेटा गांव में नाथ संप्रदाय के साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. हरियाणा के सोनीपत से आए साधु गांव के मठ में रुकने पहुंचे थे, लेकिन विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि बात झगड़े और मारपीट तक पहुंच गई. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नाथ संप्रदाय से आते हैं. वह मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गोरखनाथ मठ के महंत हैं.
क्या है मामला ?
सोनीपत से आए नाथ संप्रदाय के साधु बम्हेटा गांव के शिव मंदिर स्थित मठ में रुकना चाहते थे. साधुओं का कहना है कि यह मठ उनकी धार्मिक परंपराओं से जुड़ा है. लेकिन मठ में पहले से मौजूद पूजा-पाठ करने वाले व्यक्ति और गांव के कुछ लोगों ने साधुओं के रुकने पर आपत्ति जताई.
कुंडल खींचे और मारपीट की शिकायत
साधुओं ने आरोप लगाया है कि वहां मौजूद प्रॉपर्टी डीलर एसएन यादव और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कानों के कुंडल तक खींच लिए. साधुओं ने आरोप लगाया कि मठ की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश के चलते यह विवाद हुआ.
कुंभ जाने से पहले झगड़ा
साधु कुंभ मेले में जाने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही यह अप्रिय घटना हो गई. साधुओं का कहना है कि मठ की जमीन पर कब्जा करने के लिए यह साजिश रची गई है.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. थाना वेव सिटी पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. साधुओं और स्थानीय लोगों के बीच विवाद के चलते इलाके में असमंजस की स्थिति है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्या कहती है पुलिस ?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मठ की जमीन के विवाद की भी जांच की जा रही है. क्षेत्र के एसएचओ ने कहा, "दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है."
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !