Air Pollution in UP: गाजियाबाद से लखनऊ तक `हवा` खराब, यूपी में दमघोंटू से अभी निजात नहीं!
Air Pollution in UP: यूपी में बढ़ते प्रदूषण से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही. रोजाना एक्यूआई में वृद्धि देखी जा रही है. पश्चिमी यूपी ही नहीं पूर्वांचल के कई शहर वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं.
Air Pollution in UP: पश्चिमी यूपी के कई जिले प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर AQI तीन सौ के करीब पहुंच गया है. पश्चिमी यूपी के अलावा अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी वृद्धि देखी जा रही है. सुबह-शाम हल्की धुंध स्माग की आहट दिखने लगी है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में धुंध छाए रहने की आशंका जताई है. साथ ही कई शहर स्माग की चपेट में आ सकते हैं. आइये जानते हैं कहां कितना AQI रहा.
मेरठ-बागपत की हवा ज्यादा खराब
गाजियाबाद की हवा सबसे ज्यादा खराब दर्ज हुई. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में AQI तीन सौ पार कर गया है. मेरठ में एक्यूआई 250 के करीब पहुंच गया है. बागपत और बुलंदशहर भी प्रदूषण की चपेट में हैं. नोएडा में दीपावली के बाद से ही प्रदूषण में वृद्धि देखी जा रही है. पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में प्रदूषण खराब स्तर पर दर्ज हो रहा है. बीमार लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.
कौन सा शहर कितना प्रदूषित?
शहर AQI स्तर
गाजियाबाद 321
नोएडा 256
लखनऊ 272
मेरठ 246
आगरा 84
मुजफ्फरनगर 189
सहारनपुर 124
बुलंदशहर 223
हापुड़ 212
अलीगढ़ 110
इटावा 72
बांदा 220
गोरखपुर 194
वृंदावन 87
मुरादाबाद 84
रामपुर 85
बहराइच 160
शाहजहांपुर 70
बदायूं 70
बरेली 72
प्रयागराज 105
वाराणसी 63
कितना एक्यूआई स्तर ठीक?
जानकारी के मुताबिक, अगर किसी शहर का वायु प्रदूषण गुणवत्ता (AQI) 0 से 50 के बीच है तो उस शहर की हवा ठीक है. वहीं, अगर एक्यूआई का स्तर 51 से 100 के बीच है तो मध्यम है. इसके अलावा अगर एक्यूआई का स्तर 101 से 200 पहुंच जाए तो यह खराब है. एक्यूआई स्तर 201 से 300 पहुंचने पर यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. 301 से 400 पहुंचने पर गंभीर हो सकता है. वहीं, 401 से 500 पहुंचने पर खतरनाक हो सकता है.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : UP Air Pollution: वाराणसी से 6 गुना प्रदूषण गाजियाबाद में, यूपी के 10 से ज्यादा शहरों में 'बेहद खराब' आबोहवा
यह भी पढ़ें : वेस्ट यूपी में आज वकीलों की महा हड़ताल, गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज से आक्रोशित अधिवक्ता रोज सड़क करेंगे जाम