भाजपा विधायक ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं है. किसान अपने घर पर हैं और खेतों में काम कर रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान तिरंगे का अपमान करते हैं और धारा 370 के हटने का विरोध करते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि का स्वागत करने पहुंच बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच बुधवार को भिड़ंत हो गई. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किसानों पर तोड़फोड़ और पथराव का आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि आज गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत और उनके गुंडों द्वारा जिस तरह से हमारे बाल्मीकि भाइयों के साथ मारपीट की गई और उनकी गाड़ियां तोड़ना बेहद शर्मनाक है.
'गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं'
भाजपा विधायक ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं है. किसान अपने घर पर हैं और खेतों में काम कर रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान तिरंगे का अपमान करते हैं और धारा 370 के हटने का विरोध करते हैं.
देश को डिस्टर्ब करना चाहते हैं: नंद किशोर गुर्जर
उन्होंने आगे कहा कि पूरी तरह से यह लोग अलगाववादियों और खालिस्तानियों से मिलकर देश को डिस्टर्ब करना चाहते हैं. यह लोग राष्ट्र विरोधी लोग हैं. आज की घटना पूरे देश को हिला देने वाली है और बॉर्डर पर बैठे किसानों का चेहरा आज साफ हो गया है.
गाड़ी तोड़ने का लगाया आरोप
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों पर तोड़फोड़ और हंगामे का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. उन्होंने किसानों पर यूपी गेट पर एक भाजपा नेता की गाड़ी तोड़ने का आरोप लगाया. किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच बवाल के बाद हालात इतने खराब हो गए कि भाजपा नेता की गाड़ी को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
WATCH LIVE TV