गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में शनिवार यानी आज सुबह एक सिपाही ने अपनी पत्नी और 7 बच्चों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रोज के पारिवारिक क्लेश से वह ऊब चुका था, जिसके चलते किसी धारदार हथियार से उसने आठों लोगों पर वार कर दिया. इसके बाद ट्रेन के आगे आकर सिपाही ने आत्महत्या कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता को पसंद न आया नाबालिग बेटी का अनजान से रिश्ता, कुल्हाड़ी से दोनों को काट डाला


पत्नी की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर
मामला दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव का है. सिपाही के बच्चों और पत्नी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीन बच्चों की हालत गंभीर है.  फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. 


भयंकर बीमारी है Black Fungus, यूपी में एक दिन में 3 मौतें, कइयों की हालत गंभीर


भोर में हुई थी पत्नी के साथ बहस
जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय सिपागी मुंशी यादव प्रयागराज में तैनात था. जनवरी 2021 में उसका ट्रांसफर फतेहपुर हो गया था. लेकिन 5 जनवरी से ही वह मेडिकल लीव लेकर घर आ गया था. बीती रात वह अपने पूरे परिवार के साथ छत पर सोया था. सुबह-सुबह मुंशी यादव की 38 वर्षीय पत्नी रीना देवी से उसकी किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद गुस्साए सिपाही ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आवाज सुनकर चार बच्चों की नींद खुल गई. इनमें 16 साल की नेहा, 13 साल की रीतू, 10 वर्षीय नीतू और 8 साल की वर्षा थीं. 


अपने बच्चे से ज्यादा जरूरी था कार खरीदना! डेढ़ लाख में कर दिया 3 महीने के मासूम का सौदा


सभी बच्चों को भी कर दिया घायल
बच्चों ने जब शोर मचाया तो सिपाही मुंशी यादव ने उनपर भी जानलेवा हमला किया. इसके बाद 7 साल के श्याम, 6 साल की सुधा और 2 साल का मासूम कृष्णा को भी लहूलुहान कर दिया.


Shocking Video: ये क्या! यहां हो रही है चूहों की बारिश? दहशत में आया सोशल मीडिया


चीखें सुन मौके पर पहुंची बच्चों की ताई जी
बताया जा रहा है कि बच्चों के चीखने की आवाजें सुनकर मुंशी की भाभी ऊपर पहुंची और सबको खून से लथपथ देखकर वहीं बेहोश हो गईं. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर की गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, मुंशी कहीं जा चुका था. आठों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पत्नी रीना देवा की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चे सुधा, कृष्णा और श्याम की हालत नाजुक बनी हुई है.


4 साल का मासूम को है ब्लड कैंसर, कोरोना को हराकर फिर खड़ा हुआ, डॉक्टर्स भी झूम उठे


दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि सिपाही मुंशी यादव ने भी ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है. वहीं, घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है.


WATCH LIVE TV