अपने बच्चे से ज्यादा जरूरी था कार खरीदना! डेढ़ लाख में कर दिया 3 महीने के मासूम का सौदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand900912

अपने बच्चे से ज्यादा जरूरी था कार खरीदना! डेढ़ लाख में कर दिया 3 महीने के मासूम का सौदा

मासूम के नाना-नानी को इस बात की खबर लगी, तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और मामले का खुलासा किया...

सांकेतिक तस्वीर.

कन्नौज: यूपी के कन्नौज से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर आप हैरान और दुखी हो जाएंगे. माता-पिता और बच्चे के अटूट रिश्ते को शर्मसार वाली यह खबर आप न ही पढ़ें तो अच्छा है. दरअसल, कन्नौज में एक कपल को कार खरीदने का बहुत शौक था. इतना शौक कि अपने कुछ महीने के मासूम को उन्होंने गैरों के हाथ बेच दिया! केवल डेढ़ लाख रुपये के लिए. निर्दयी माता-पिता ने कार की चाहत पूरी करने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को अनजान हाथों में दे दिया. वह भी हमेशा के लिए. एक बिजनेसमैन ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये दिए और उससे उन्होंने सेकंड-हैंड गाड़ी खरीद ली.

महामारी के बीच नहीं जाएगा रोजगार, मनरेगा के तहत इतने लाख मजदूरों को मिलेगा काम

महज 3 महीने का है मासूम
मामला कन्नौज के तिरवा कोतवाली के सतौर का है. जब महिला के मां-बाप यानी मासूम के नाना-नानी को इस बात की खबर लगी, तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और मामले का खुलासा किया. पुलिस ने भी तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि जिस मासूम का सौदा किया गया वह महज 3 महीने का ही है. नाना-नानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी और दामाद को कार खरीदने का बहुत शौक था. इसके लिए उन्होंने गुरसहायगंज के रहने वाले एक व्यापारी से बच्चे के बदले डेढ़ लाख रुपये ले लिए. पुलिस का कहना है कि बच्चा अभी तक उस व्यापारी के ही पास है.

कोविड-19 के बीच निरस्त की गईं कुछ फ्लाइट्स, कुछ के बदले गए शेड्यूल​

8 दिन तक किसी को नहीं हुई खबर
निर्दयी माता-पिता की इस हरकत के बारे में जिसे जानकारी मिली, वह दंग रह गया. अपनी कोख में 9 महीने तक बच्चे को पालने वाली मां ने  3 महीने के अंदर ही उसे बेच दिया. वह भी सिर्फ एक तुच्छ सी सेकंड हैंड कार के लिए. बताया जा रहा है कि बच्चे को बेचने के एक हफ्ते बाद तक किसी को भनक तक नहीं लगी. वह तो उसके नाना-नानी को पता चला तो उन्होंने आवाज उठाई. वरना शायद उस बच्चे को कभी उसके मां-बाप और असली परिवार का पता नहीं चलता.

WATCH LIVE TV

Trending news