अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर पीट-पीटकर किया लहूलुहान
राजधानी में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसे पीट-पीटकर लहूलुहान भी कर दिया गया. कैंपस में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है.
लखनऊ: राजधानी में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसे पीट-पीटकर लहूलुहान भी कर दिया गया. कैंपस में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
कासगंज कांड: 2 पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में सिपाही शहीद, 1 अपराधी मुठभेड़ में ढेर
शुरुआती जानकारी मिली है कि कैंटीन के पास बैठे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो छात्रा और उसके भाई पर हमला कर दिया गया. दोनों को इतना पीटा गया कि वे लहूलुहान हो गए. पुलिस ने छात्रा के भाई को अस्पताल में कराया भर्ती. छात्रा की तहरीर पर दर्ज की गई. इसके बाद 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आशियना थाना क्षेत्र के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में यह वारदात हुई है.
WATCH LIVE TV