Google Map Alert: बरेली में बीते दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया. गूगल मैप के जरिए रास्ता तलाशते हुए जा रहे तीन सगे भाई अपनी कार समेत अधूरे पुल से नीचे गिर गए थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया गया कि तीनों युवक शादी से घर लौट रहे थे, ऐसे में वह गूगल मैप के जरिए कार चला रहे थे. गूगल मैप ने अधूरे पुल का रास्‍ता बता दिया. इसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. इस घटना के बाद गूगल मैप पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में गूगल मैप का इस्‍तेमाल करते समय पूरी तरह से निर्भरता पर सावधान होने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल मैप पर पूरी तरह से निर्भरता से बचें 
अक्‍सर हम घर से निकलते हैं तो सफर आसान और शार्टकट बनाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले लेते हैं. कई बार यह सही रास्‍ता बता देता है तो कई बार गली से होते हुए गंतव्‍य तक पहुंचा देता है. बरेली हादसा गूगल मैप पर भरोसा करने के चक्‍कर में हो गया. गूगल मैप से कहीं जा रहे हैं, तो चलने से पहले एक बार चेक कर लें कि मैप पर कोई गलत गतिविधी तो नहीं होती दिख रही. सड़क हादसों से बचने के लिए गूगल मैप इस्‍तेमाल करते समय कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए.  


ऐसे बरतें सावधानी
- कई बार गूगल मैप नदी, अनजान या सुनसान रास्ते दिखाने लगता है. बस इसी समय सावधान हो जाएं. पूछताछ कर ही आगे बढ़ें. 
- मैप न समझ आए तो कोशिश करें कि लोकल लोगों की मदद ले ली जाए. इसमें आपके कुछ मिनटों का समय तो खर्च होगा, लेकिन जानकारी सही मिल जाएगी. 
- मैप के नए फीचर्स से खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है, ताकि मुश्किल में फंसने पर इन फीचर्स की मदद ली जा सके. 
कहीं भी निकलने से पहले मैप को अपडेट करना भी बहुत जरूरी है. 
- मैप पर आंख बंद करके भरोसा करना सही नहीं है. आप गूगल मैप की मदद ले सकते हैं, लेकिन उसके भरोसे नहीं रह सकते हैं. 
- अगर आप किसी बड़ी सड़क पर जा रहे हैं, तो यहां मैप सही काम करता है, कमजोर इंटरनेट होने की स्थिति में गूगल मैप आपको परेशानी में डाल सकता है. इसलिए हमेशा दुरुस्त इंटरनेट कनेक्शन रखें. साथ ही मैप को इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना बहुत जरूरी है. 
- अक्सर देखा गया है कि मैप ऐसी जगह पर गलत रास्ते दिखाता है, जो ज्यादा आम नहीं होती हैं और नई होती हैं. ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा तरीका होता है कि वहां के लोगों से रास्ते के बारे में सही जानकारी ले ली जाए. 


 



यह भी पढ़ें : Bareilly Road Accident: अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, गूगल मैप देखकर चल रहा था चालक


यह भी पढ़ें : Video: बरेली में गूगल मैप से भटककर निर्माणाधीन पुल से गिरी कार, तीन की मौत