गोरखपुर: CM योगी ने कैंसर मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में रेडिएशन मशीन का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मशीन के लोकार्पण से गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए एक नये युग की शुरुआत हो रही है. इस क्षेत्र के नागरिकों को अब अपने उपचार के लिए देश के अन्य चिकित्सा संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
प्रतीक बाजपेई/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर मरीजों के इलाज हेतु स्थापित की गयी उच्च तकनीक की हाई एण्ड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सलरेटर (वेरियन ट्रूबीम) मशीन का लोकार्पण किया. उन्होंने अस्पताल परिसर में डे-केयर वॉर्ड, आईसीयू एवं अन्य वॉर्डों का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मशीन के लोकार्पण से गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए एक नये युग की शुरुआत हो रही है. इस क्षेत्र के नागरिकों को अब अपने उपचार के लिए देश के अन्य चिकित्सा संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल ने कैंसर रोगियों को अपने सीमित संसाधनों से निरन्तर सहारा देने का प्रयास किया है. इसी का परिणाम है कि यह हॉस्पिटल गरीबों और कमजोर तबकों के लिए एक नई आशा की किरन बना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुआ है. देश के हर नागरिक के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही देश के सामान्य नागरिक को भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए किसी भी प्रतिष्ठित चिकित्सालय में इलाज की सुविधा अब आसानी से उपलब्ध हो सकती है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आयुष्मान भारत की योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की एक ऐसी योजना है, जिसमें किसी भी पात्र परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकती है. इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ से वंचित लोगों के लिए अपने संसाधनों से ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक सालाना स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी है.
उन्होंने कहा कि कैम्प लगाकर लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं. व्यक्ति गोल्डन कार्ड लेकर किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है. उसको हर प्रकार की सुविधा वहां प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि 40 लाख अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी ‘मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना’ में शामिल किया जा रहा है. श्रमिकों को भी 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने की शुरुआत कर दी गयी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से वर्तमान तक 33 नये मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अपनी पूरी क्षमता से लोगों की सेवा कर रहा है. यहां नया सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार है. कोरोना काल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज का एक बेहतर केन्द्र बनकर सामने आया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक बहुत बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोरखपुर पर निर्भर रहता है. गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो चुका है. अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों पूर्वांचलवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के प्रमुख केन्द्र के रूप में इस एम्स की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में लगभग 350 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं. प्रत्येक बड़े जिले में 4-5 तथा छोटे जिले में 3-4 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं. प्रदेश में ‘102’ व ‘108’ एम्बुलेंस सेवा की लगभग 4,600 एम्बुलेंस हैं. सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि हर एक नागरिक को स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो.
इसी क्रम में वाराणसी में विगत वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने एक कैंसर संस्थान का लोकार्पण किया था, जिसमें टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ऐसे ही लखनऊ में राज्य सरकार के स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंसर अस्पताल का लोकार्पण भी किया गया है. प्रदेश सरकार लगातार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है.
WATCH LIVE TV