25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, हाल देख पहचानना भी हो गया मुश्किल

ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया हुआ था. हालांकि, फिर अचानक ही वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं. हालांकि, अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि 25 साल बाद वह फिर से मुंबई में हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 4, 2024, 06:33 PM IST
    • ममता कुलकर्णी ने की देश वापसी
    • मुंबई लौटकर भावुक दिख रहीं ममता
25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, हाल देख पहचानना भी हो गया मुश्किल

नई दिल्ली: 90 के दशक में सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से न तो किसी फिल्म में दिखी हैं और न ही वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. हालांकि, उनकी फिल्मों और गानों के जरिए चाहने वाले अक्सर ममता को याद करते रहते हैं. इसी बीच अब ममता 25 सालों बाद भारत आई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने एक वीडियो के जरिए दी हैं.

2000 में भारत से बाहर गई थीं ममता

ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह बता रही हैं कि 25 साल बाद अपने देश वापस आकर वह काफी भावुक हो गई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mamta Kulkarni (@mamtakulkarniofficial____)

यहां वह कह रही हैं, 'हेलो दोस्तों, 25 साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं. साल 2000 में भारत से बाहर का अपने पूरे सफर को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं.'

भावुक हुईं ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने वीडियो में आगे कहा, 'फ्लाइट लैंड होने से पहले मैंने अपने आस-पास देखा. मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा, वो वक्त मेरे लिए बहुत खास था. मैं भावुक थी और मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने जब अपने कदम एयरपोर्ट पर रखे तो मैं धन्य हो गई.'

महाकुंभ के लिए आईं वापस

इस वीडियो को शेयर करते हुए ममता ने कैप्शन में लिखा, '25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर वापस आई, 12 साल की तपस्या के बाद 2012 के कुंभ मेले में भाग लिया और ठीक 12 साल बाद 2025 के एक और महाकुंभ के लिए वापस आई हूं.' अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

फैंस हुए खुश

ममता कुलकर्णी के चाहने वाले उन्हें भारत में वापस देखकर बहुत खुश हैं. वीडियो पर कमेंट्स कर फैंस उनका देश में स्वागत कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत दिन बाद आपको देखकर बहुत खुशी हुई.' इनके अलावा कुछ फैंस का कहना है कि अगर वो मुंबई आकर मराठी में बात करतीं तो अच्छा लगता.

ये भी पढ़ें- इम्तियाज अली की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं 'Pushpa 2' फेम फहाद फासिल, इस नेशनल क्रश संग करेंगे रोमांस!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़