Gorakhpur News: गोरखपुर में हर साल की तरह इस बार भी विजयदशमी का शानदार उत्सव मनाया गया. 10 अक्टूबर से गोरखपुर के दौरे पर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 अक्टूबर को महानिशा पूजा और शुक्रवार को महानवमी की पूजा और कन्याओं के पांव पखारने के बाद शनिवार को दशहरा के दिन सीएम योगी विजयदशमी की शोभा यात्रा की अगुवाई करते नजर आए. इससे पहले सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और संतो की अदालत में दंडाधिकारी की भूमिका निभाई. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप सीएम योगी आदित्यानाथ नाथ संप्रदाय की इस परंपरा को पिछले 10 से निभाते आ रहे हैं. 


तुरही, नगाड़े, बैंड बाजे की धुन पर शोभा यात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची. उसके बाद गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों हमेशा तरह उनका स्वागत किया. इस शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में हुआ. रामलीला मैदान में सीएम योगी ने श्रीराम का राजतिलक किया और इस तरह से विजयदशमी की शोभा यात्रा का समापन हुआ.  


सीएम योगी ने किया एकजुट रहने का आह्वान
रामलीला मैदान में सीएम योगी ने जनसमूह को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि आपको खुद तय करनो होगा किसको मानव बनना है और किसको दानव बनना है. उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्यातार करने वालों का अंत भी त्रेता युग के रावण की तरह होगा. 


इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अगर हम संगठित और एकजुट रहेंगे तभी सुरक्षितर रहेंगे. और इस तरह से देश की सुरक्षा के साथ अपनी भी सुरक्षा कर पाएंगे. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी देखें: Ravan Dahan Video: बुरी तरह जलकर मरा बुराई का प्रतीक रावण, देखें आजमगढ़ से लेकर बागपत तक रावण दहन के वीडियो