Gorakhpur News: छठ के बाद घर लौटने वाले पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने 46 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. यह ट्रेनें आज दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, पुणे, सूरत और सिकंदराबाद जैसी प्रमुख जगहों के लिए चलाई जा रही हैं. गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने अस्थायी टेंट लगाए हैं, जिनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर कुल 1,725 फेरों में 255 पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. जिनमें कई ट्रेनों में बर्थें उपलब्ध हैं. यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु गेटों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. गोरखपुर जंक्शन से प्रतिदिन लगभग एक लाख यात्री आवागमन करते हैं.


आज गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
गोरखपुर-सियालदह स्पेशल, प्रस्थान समय: 11:30 बजे
गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल, प्रस्थान समय: 02:30 बजे
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, प्रस्थान समय: 05:25 बजे
गोरखपुर-पुणे स्पेशल, प्रस्थान समय: 05:30 बजे
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, प्रस्थान समय: 07:00 बजे
बढ़नी-दौराई स्पेशल एक्सप्रेस, प्रस्थान समय: 07:15 बजे
गोरखपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल, प्रस्थान समय: 07:30 बजे
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, प्रस्थान समय: 09:15 बजे


बर्थ उपलब्धता की जानकारी
वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल (12 नवंबर): प्रथम श्रेणी में 13, द्वितीय श्रेणी में 10, तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 48 बर्थ
वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल (19 नवंबर): प्रथम श्रेणी में 20, द्वितीय श्रेणी में 29, तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 234 बर्थ
गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल (15 नवंबर): प्रथम श्रेणी में 5, द्वितीय श्रेणी में 67, तृतीय श्रेणी में 3 बर्थ


इसे भी पढे़: Gorakhpur News: गोरखपुर में बसेगा नोएडा जैसा शहर, 2800 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी सरकार


इसे भी पढे़: Kushinagar News: शराबियों की पुलिस थाने में मिली ऐसी सजा, दोबारा शराब को हाथ न लगाने की खाई कसम