Maharajganj News/अमित त्रिपाठी: यूपी महराजगंज में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. विभाग ने इन शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी अधिनियम 2006 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. यह मामला विभागीय जांच के बाद सामने आया, जिसमें कई शिक्षकों के टेट प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच के बाद कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि 12 शिक्षकों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी हासिल की. इनमें से कई शिक्षक वर्षों से विभाग की नौकरी कर वेतन ले रहे थे. इन शिक्षकों के खिलाफ सदर कोतवाली और संबंधित थानों में बीईओ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 


आगे की कार्रवाई जारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच अभी भी जारी है. जो भी शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के साथ पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही उनके द्वारा लिए गए वेतन की रिकवरी के आदेश भी दिए गए हैं. 


इसे भी पढे़:


यूपी के छोरे ने विदेश में बजाया डंका, ऑस्ट्रेलिया में मेयर की कुर्सी संभालेंगे देवरिया के प्रदीप तिवारी


Gold Silver Price Today: वेडिंग सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी में नरमी, जानें यूपी में पिछले 10 दिन में कितने बढ़े दाम