Gorakhpur news: अकेलेपन की साथी गुल्ली हुई चोरी, सदमे में महिला ने छोड़ा खाना-पीना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2512397

Gorakhpur news: अकेलेपन की साथी गुल्ली हुई चोरी, सदमे में महिला ने छोड़ा खाना-पीना

Gorakhpur HIndi news: गोरखपुर में एक महिला की पालतू बिल्ली को चोर उठा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन बिल्ली का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. आइए जानते हैं पूरा मामला..

 

Gorakhpur news

Gorakhpur news: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींचा है. यहां सुमन यादव की प्यारी पर्शियन बिल्ली गुल्ली को चोर उठा ले गए. जो एक आंगनबाड़ी वर्कर हैं, इस बिल्ली को करीब नौ महीने पहले 22,000 रुपये में खरीदा था. पुलिस इस मामले की जांच में लगी है और उम्मीद की जा रही है कि गुल्ली जल्द ही अपने घर वापस लौट आएगी.

कब का है पूरा मामला
घटना के दिन, सुमन दवा लेने बाजार गई थीं. जब वापस लौटीं तो घर के गेट का ग्रिल टूटा हुआ था और गुल्ली गायब थी. उन्होंने तुरंत ही राजघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. तब से लगातार मोहल्ले में अपनी बिल्ली की तलाश कर रही हैं. सुमन का संदेह है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग इस चोरी में शामिल हो सकते हैं.

गुल्ली बन चुकी थी अकेलेपन का सहारा  
सुमन अकेली रहती हैं क्योंकि उनके पति उमेश यादव 18 साल पहले उन्हें छोड़कर चले गए थे और उनकी बेटी अंशु दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. गुल्ली उनके अकेलेपन को दूर करने का सहारा बन गई थी, और उसके बिना सुमन का दिन-रात मुश्किल हो गया है.

गोरखपुर में कई बार हो चुकी ऐसी घटना 
इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है, लेकिन गोरखपुर में यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी की पालतू बिल्ली चोरी हुई हो. दो महीने पहले कैंट क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त डीआईजी की बिल्ली भी गायब हो गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने नौकरानी के घर से बरामद किया था. इसके अलावा, दो साल पहले नेपाल के पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो गई थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला.

इसे भी पढे़: गोरखपुर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, सीएम योगी ने GIDA को दिया 'बूस्टर डोज'

इसे भी पढे़:  Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... त्योहारों के लिए विशेष 46 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, बुकिंग के लिए जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur  News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news