Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549825
photoDetails0hindi

गोरखपुर का गरीब लड़का कैसे बना करोड़ों कमाने वाला खान सर, 100 करोड़ से बड़ा ऑफर ठुकरा दिया था

Khar Sir net worth: अपने अनोखे तरीके से लाखों छात्रों के फेवरेट गुरु खान सर आखिर कौन हैं? आइए जानें उनका असली नाम और नेट वर्थ.

कोचिंग संचालक खान सर

1/10
 कोचिंग संचालक खान सर

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कोचिंग संचालक खान सर ने समर्थन किया, हालांकि इस दौरान उनकी तबियत खराब होने की भी बात सामने आई और अस्पताल में भी उन्हें भर्ती करवाया गया. डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव से उनकी सेहत खराब हो गई. हालांकि रविवार को डॉक्टर के मुताबिक कुछ टेस्ट के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

गोरखपुर के खान सर (Who is Khan Sir)

2/10
गोरखपुर के खान सर (Who is Khan Sir)

2020-21 का दौर था जब पूरी दुनिया कोरोना की जद मे थी और इससे भारत भी नहीं बच पाया था. स्कूल, कॉलेज, सड़कें सब बंद पड़ी थी. इसी समय इंटरनेट पर यूट्यूब के जरिए एक शख्स तेजी से वायरल होने लगा. कोरोना काल में ये शख्स तेजी से लोकप्रिय हुआ और आज सबके दिलों में जगह बना चुका है. हम बात कर रहे हैं खान सर की जिनके बारे में आज हम सबकुछ जानेंगे. उनका असली नाम, करियर, पढ़ाई-लिखाई और कमाई के बारे में भी. 

खान सर का असली नाम

3/10
खान सर का असली नाम

सरकारी नौकरी और दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले खान सर छात्रों के बीच काफी मशहूर हैं. उनके पढ़ाने के अनोखे स्टाइल ने छात्रों के बीच एक विशेष जगह बनाई है. कठिन विषयों को आसानी से समझाने के लिए खान सर को जाना जाता है. खान सर  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में. वो एक एक सैनिक परिवार में पैदा हुए. खान सर का असली नाम क्या है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें फैलती हैं. दरअसल, खान सर का असली नाम फैजल खान है. 

पढ़ाई लिखाई

4/10
पढ़ाई लिखाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान सर ने साइंस से ग्रेजुएशन किया और फिर प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से MSc की पढ़ाई पूरी की. खान सर ने शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की है. 10वीं की पढ़ाई अंग्रेजी और 12वीं की पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से खान सर ने की. सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक खान सर के पिता सेना में थे व बड़े भाई भी सेना में कमांडो के पद पर तैनात हैं. खान सर भी सेना में ही जाना चाहते थे पर हाथ सीधा न होने से बात नहीं बनी. 

मिडिल क्लास फैमिली

5/10
मिडिल क्लास फैमिली

आज लाखों में इनकम करने वाले खान सर यूं तो एक मिडिल क्लास फैमिली से है लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पटना में जब वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाया करते थे तो उन्हें अच्छे पैसे मिलते थे लेकिन कोचिंग वालों ने कुछ समय बाद उनसे बच्चों से फीस बढ़ाने के लिए कहा जिससे उन्होंने इनकार कर दिया, इसके बाद कोचिंग सेंटर वालों ने उन्हें वहां पढ़ाने से मना किया. 

107 करोड़ रुपये का ऑफर

6/10
107 करोड़ रुपये का ऑफर

खान सर ने इसके बाद अपने घर जाने का सोचा पर तब उनकी जेब में केवल 40-50 रुपये ही थे और टिकट 90 रुपये का था. इसी समय खान सर ने ठाना कि घर कुछ करके ही जाना है. एक बातचीत में खान सर ने बताया था कि एक बड़ी कंपनी ने उन्हें एक बार 107 करोड़ रुपये का ऑफर दिया और बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा पर उनका उद्देश्य तो गरीब बच्चों को पढ़ाना था ऐसे में उन्होंने इस बड़े ऑफर को भी ठुकरा दिया.

बचपन से ही औसत छात्र

7/10
बचपन से ही औसत छात्र

खान सर ने एक इंटरव्यू में यह भी जानकारी दी थी कि बचपन में एक समय अच्छी पेंसिल तक खरीदने के पैसे नहीं थे जिससे वो शिक्षा और पैसा- दोनों की कीमत उन्हें समझ आई. खान सर बताते हैं कि पढ़ाई-लिखाई में बचपन से ही वो औसत छात्र थे. वो अपने दोस्तों की तरह महंगी कोचिंग में नहीं जा सके. खुद से पढ़ाई कर सरकारी नौकरी, एनडीए, इंजीनियरिंग के की परीक्षा दी लेकिन जब पास नहीं हुए तो उनके दोस्तों ने उन्हें सलाह दिया कि वो ट्यूशन पढ़ाएं. बस यहीं से उनके जीवन का लक्ष्य उन्हें मिल गया. खान सर ने कई इंटरव्यू में इस बात को दोहराया है कि पहली बार ट्यूशन पढ़ाने पर उन्हें  600 रुपये मिले थे और बाद में पटना के कोचिंग सेंटर में पढ़ाने पर 4000-5000 रुपये मिला करते थे. 

यूट्यूब पर करोड़ों फॉलोअर्स

8/10
यूट्यूब पर करोड़ों फॉलोअर्स

खान सर अब Khan GS Research Centre नाम से खुद का कोचिंग संस्‍थान चला रहे हैं. उन्होंने पटना के अलावा दिल्ली में भी एक कोचिंग सेंटर शुरू किया है. खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से अप्रैल 2019 में शुरू हुआ उनका यूट्यूब चैनल करीब एक महीने में इस चैनल पर लगभग 10 लाख नए सब्सक्राइबर पा चुका था और आज चैनल पर 2.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर है. इन चैनल और खान सर के अनोखे स्टाइल ने उन्होंन लोगों का पसंदीदा शिक्षक खान सर बना दिया. 

खान सर की नेट वर्थ कितनी है (Khan Sir Net Worth)

9/10
खान सर की नेट वर्थ कितनी है (Khan Sir Net Worth)

खान सर की नेट वर्थ की बात करें तो कल जिनके पास 90 रुपये नहीं था आज वो करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खान सर हर महीने 20 लाख रुपये के करीब कमा लेते हैं. नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

ये सभी जानकारियां अलग अलग स्त्रोतों से जुटाई गई हैं. zeeupuk.com इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.