Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584669
photoDetails0hindi

गोरखपुर को मिलीं तीन फोरलेन रोड, लखनऊ रूट पर नए हाईवे से भी शहर को मिलेगी रफ्तार

गोरखपुर के लिए नए साल पर कई परियोजनाओं का पिटारा खुलने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 1533 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का तोहफा शहरवासियों को देंगे.

सीएम योगी की सौगात

1/10
सीएम योगी की सौगात

गोरखपुर को सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी सौगात देने वाले हैं. जिसमें शहर की सड़कों की कनेक्टिविटी और मजबूत बनने वाली है.

 

चौड़े होंगे हाईवे

2/10
चौड़े होंगे हाईवे

सीएम योगी आदित्यनाथ जिन चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनसे जिले की रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इन पर करीब 1479 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

ये हाईवे होंगे चौड़े

3/10
ये हाईवे होंगे चौड़े

गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा.

गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग

4/10
गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग

गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग चौड़ा होगा. रूट का करीब 19.485 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा. इस पर करीब 917 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे.

गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग

5/10
गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग

गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा. इसकी लागत 60 करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपए है.

 

चारफाटक-असुरन मार्ग

6/10
चारफाटक-असुरन मार्ग

चारफाटक से असुरन मार्ग का 2.60 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा. इसकी लागत 278.89 करोड़ रुपये है.

लखनऊ-गोरखपुर रूट अप स्ट्रीम पुल

7/10
लखनऊ-गोरखपुर रूट अप स्ट्रीम पुल

लखनऊ-गोखपुर रूट पर राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन का पुल बनेगा. इसकी लागत- 103 करोड़ 92 लाख 76 हजार रुपए है.

लखनऊ-गोरखपुर मार्ग डाउन पुल

8/10
लखनऊ-गोरखपुर मार्ग डाउन पुल

डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी पुल की सौगात मिलेगी. इसके लिए लागत- 117 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपए है. 

किसानों को भी फायदा

9/10
किसानों को भी फायदा

किसानों के लिए राजकीय कृषि विद्यालय में प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे. जिन पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सीएम योगी ने साल 2021 में इनका शिलान्यास किया था.  प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल बनने से किसानों को खेती की नई जानकारियां मिलेंगी और ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण मिल सकेगा.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.