Gorakhpur To Kathmandu Bus: गोरखपुर से नेपाल जाने के लिए रास्ता और सुगम होने वाला है. दरअसल, गोरखपुर से सीधे नेपाल की यात्रा पर निकला जा सकेगा. परिवहन निगम जनवरी 2025 में महाकुंभ के साथ ही मकर संक्रांति से पहले गोरखपुर-काठमांडू के बीच बस सेवा शुरू करने की तैयारी में लगी थी.
परिवहन निगम ने महाकुंभ के साथ गोरखपुर से काठमांडू के बीच व गांव वाले इलाके में पर्याप्त उपलब्धता के साथ बसों के संचालन की तैयारी को लेकर अपनी योजना बना चुकी है.
इसके तहत 200 से ज्यादा बसों की मांग उठाई गई है जिसमें वातानुकूलित सीटर टू बाई टू. एसी स्लीपर के साथ ही छोटी साधारण बसों की मांग भी शामिल है. 10 जनवरी तक इन बसों को गोरखपुर परिक्षेत्र को दे दी जाएगी.
ये उतारी जाने वाली नई बसें कुंभ मेला में चलाई जाएंगी. कुछ बसें मकर संक्रांति के मेले के लिए उतारी जाएंगी. ध्यान दें कि महाकुंभ के बाद लोकल रूटों के साथ ही काठमांडू के लिए भी बस मुहैया कराई जाएंगी. इस तरह गोरखपुर परिक्षेत्र में कुल बसों की संख्या 850 रहने वाली है.
रोडवेज के करीब सभी एसी बसें बड़ी होंगी जिनमें 52 से अधिक सीटें होती हैं. नेपाल के पहाड़ी रास्तों पर इनके संचालन में जोखिम भरा है, ऐसे में नई छोटी बसों के मिलने से काठमांडू के रास्ते आसानी से कट जाएंगे.
पिछले साल भी यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ ही नेपाल ट्रांसपोर्ट के बीच गोरखपुर से काठमांडू तक बसों का संचालन शुरू करने की सहमति बनाई गई थी.
गोरखपुर में जनरथ बस तैयार कर ली गई है जिसको मुख्यालय लखनऊ ने परमिट भी दी है. वैसे तकनीकी खामियों के कारण बस सेवा शुरू नहीं की जा सकी. हालांकि अब परिवहन निगम ने फिर से बस सेवा की प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है.
क्षेत्रीय प्रबंधक की मानें तो मुख्यालय से पर्याप्त बसों की मांग की गई है जिनमें छोटी एसी और साधारण बसें भी हैं. नई बसों की खेप उतारी जा रही है और इन सभी को महाकुंभ के दौरान संचालित की जाएगी.
महाकुंभ में कुल 2300 और मकर संक्रांति में 450 मेला स्पेशल बसों को संचालित किए जानें की तैयारी है जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
महाकुंभ के बाद नई बसों का संचालन लंबी दूरी के रूट पर किया जाने लगेगा साथ ही लोकल रूट पर भी इनकों चलाया जाएगा. जिससे कि आम दिनों भी यातायात को सूचारू रखा जा सके.
गोरखपुर रीजन में महाकुंभ से पहले पर्याप्त बसें उतारी जाएंगी. श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों व लोकल लोगों के लिए यात्रा को सुगम बनाई जाएगी. नेपाल के लिए भी यात्रा अच्छी करने की कोशिश है.