BOB: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने वालों को सुनहरा मौक़ा दे रहा है ये बैंक, जानिए पूरी डिटेल्स
बैंक ऑफ बड़ौदा में डिजिटल लेंडिंग के लिए वैकेंसी निकली हैं. 9 नवंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 नवंबर आखिरी तारीख
लखनऊ: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. बैंक में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर यानी आज खत्म हो रही है. बैंक ने डिजिटल लेंडिंग (Digital Lending) पद पर वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज ही Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें. आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें 13 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.अभ्यर्थी नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरूर पढ़े लें. सभी निर्देशों को समझ कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
ये भी पढ़ें- Video: 2:30 मिनट के लेजर शो में ऐसी खासियत दिखेगी बाबा विश्वनाथ की नगरी की
Bank of Baroda notification 2020- Bank of Baroda ने डिजिटल लेंडिंग डिपार्टमेंटमें अनुबंध के आधार पर(contract basis) भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट @ bankofbaroda.in पर BOB recruitment notification 2020 जारी किया है. जिसके तहत 9 अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल 13 रिक्तियां हैं. आप नीचे दिए गए लिंक से Bank of Baroda official notification pdf डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020 है.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 09 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 30 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
https://smepaisa.bankofbaroda.co.in/Recruitmentdigitallending/
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
https://www.bankofbaroda.in/writereaddata/Images/pdf/Detailed-Advertisement-Digi-Lending-Dept-Final-09-11-20.pdf
डिजिटल सेल्स ऑफिसर के विभिन्न पद - कुल 13 पद
ये होंगे पद
1- डिजिटल रिस्क स्पेशियलिस्ट (Digital Risk Specialist)
2- लीड- डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप (Lead- Digital Business Partnerships)
3- लीड- डिजिटल सेल्स (Lead Digital Sales)
4-डिजिटल एनालेटिक्स स्पेशियलिस्ट (Digital Analytics Specialist)
5-इनोवेशन एंड इमरजिंग टेक स्पेशियलिस्ट (Innovation & Emerging Tech Specialist)
6-डिजिटल जर्नी स्पेशियलिस्ट (Digital Journey Specialist)
7-डिजिटल सेल्स ऑफिसर (Digital Sales Officer)
8- UI/UX Specialist
9- टेस्टिंग स्पेशियलिस्ट (Testing Specialist)
आयु सीमा - अधिकतम आयु 45 साल और पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
ऐसे करें अप्लाई
आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in/careers.htm ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको अपना बायोडाटा अपलोड करना होगा. बात दें अन्य किसी माध्यम से अगर आप अप्लाई करते हैं तो स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें.
चयन प्रक्रिया -इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और जीडी के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए - 600 रुपये
SC, ST, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए - 100 रुपये
उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in/careers.htm के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके आवेदन शुल्क Pay करना होगा.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का 'भांजा' बनकर विधायक से ठगी करना चाह रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- हैदराबाद होगा भाग्यनगर? विपक्ष ने CM योगी को घेरा, तो BJP बोली-जो कहते हैं वो करते
WATCH LIVE TV