अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को निकाह के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. युवक ने अपना धर्म छुपाकर शादी करनी चाही लेकिन उसकी भाषा बोलने के लहजे से उसकी करतूत सामने आ गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मौलवी द्वारा निकाह पढ़ाते समय उर्दू के कुछ शब्दों का उच्चारण दूल्हा नहीं बोल पाया जिसके बाद दूल्हे के ऊपर मौलवी को शक हुआ. शक होने के बाद दूल्हे से पूछताछ शुरू हो गई. जिसके बाद दूल्हा दूसरे मजहब का निकला. और इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और मामला पुलिस में जा पहुंचा.


पूछताछ में जो खुलासा हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा क्योंकि दुल्हन के घर वाले, जिस दूल्हे को अपनी कौम का समझ रहे थे वह दूसरे मजहब का निकला. लोगों ने शादी करने आए दूसरे मजहब के दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी. 


बीच सड़क नशेबाज युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, तमाशबीन बनी रही पुलिस


ये है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर लड़का-लडकी को हुआ प्यार
कोल्हुई इलाके की रहने वाली एक लड़की से सिद्धार्थनगर के एक युवक की सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया. युवक, युवती के घर भी आने-जाने लगा. ये सिलसिला दो साल तक चला जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शादी के लिए रजामंदी दे दी. 


दूल्हा, उर्दू शब्द बोलने में अटकने लगा, मौलवी को हुआ शक
दूल्हे ने लॉकडाउन का हवाला देकर केवल कुछ लोगों को ही लाने की बात कही. तय तारीख पर रविवार को दूल्हे के साथ सिर्फ उसके दोस्त ही आए और परिवार का कोई सदस्य नहीं आया.निकाह शुरू हुआ और निकाह के वक्त दूल्हा, उर्दू शब्द बोलने में अटकने लगा और इस पर मौलवी को शक हुआ. 


पैन कार्ड से हुआ खुलासा
पूछताछ के साथ तलाशी शुरू हुई तो दूल्हे के पर्स से उसका पैनकार्ड मिला जिस पर फोटो तो युवक का ही था लेकिन नाम दूसरे मजहब का था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दूल्हे व बारात में आए कुछ युवकों को पकड़कर थाने ले आए. युवकों ने बताया कि वे दूल्हे के दोस्त हैं. 


घर वाले नहीं हुए राजी तो दोनों हो गए अलग
जब यह पूरा मामला थाने पर पहुंचा तो पूछताछ में पता चला कि दूल्हे के परिजनों को इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और दूल्हे के घरवाले इस शादी से राजी नहीं थे. प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला ने बताया पंचायत के दौरान यह तय हुआ कि शादी नहीं होगी क्योंकि लड़की और लड़के के घर वाले राजी नहीं है जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन के घर वाले अपने पाने घर वापस चले गए. 


अब जेल में बंद अपराधी नहीं कर पाएंगे कोई साजिश, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर


जंगल में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने की 'आर्मी स्टाइल' में छापेमारी, देसी तमंचे का जखीरा बरामद


WATCH LIVE TV