कोरोना वायरस के संक्रमण का असर धार्मिक आयोजनों पर भी व्यापक रूप से पड़ रहा है. COVID-19 के दुनिया भर में असर को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा (Haj) स्थगित करने का फैसला किाय है. इस फैसले के बाद अब हज कमेटी ऑफ़ इंडिया (Haj committee of India) 2020 की हज (Haj) यात्रा के लिए जमा किए गए यात्रियों के पैसे वापस करने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर 
सऊदी अरब सरकार 2020 की हज यात्रा के सिलसिले में कुछ भी ठोस जवाब देने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में हज कमेटी ऑफ इंडिया  (Haj committee of India) ने सर्कुलर जारी करके कहा है कि वो हज यात्रियों की जमा रकम वापस करेगी. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस सिलसिले में हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि जो भी यात्री पैसे वापस लेना चाहता है वो ले सकता है. 


वेबबाइट पर फॉर्म भरने के बाद मिलेगा पैसा 
हज कमेटी ऑफ इंडिया  (Haj committee of India) की वेबसाइट पर यात्रा रद्द करने संबंधी एक आवेदन पत्र अपलोड किया गया है. इस आवेदन पत्र को भरने के बाद हज यात्रियों का पैसा सीधा उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कोरोना काल में लगभग सभी धार्मिक यात्राएं रद्द की जा रही हैं. इसी संबंध में हज यात्रा को भी एहतियातन स्थगित करने का फैसला किया गया है. 


इसे भी पढ़िए : ताज के दीदार को आए पर्यटक ढाई महीने से फंसे, आगरा पुलिस ने रखा ख्याल 


लाखों श्रद्धालु हर साल करते हैं हज यात्रा 
सामान्य तौर पर हर वर्ष हज यात्रा के लिए देश के लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था सऊदी अरब तक पहुंचता है. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए खुद सऊदी सरकार लोगों की जान रिस्क में नहीं डालना चाहती है. भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के लिए हज यात्रा को रोका गया है. 


WATCH LIVE TV