हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले हरिद्वार के पार्कों का कायाकल्प होने जा रहा है. हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने स्मार्ट सिटी के आधार पर पार्कों का सौंदर्यीकरण करने का मन बना लिया है. इसे कुम्भ से पहले पूरा कर लिया जाएगा. पार्कों में बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाए जाने हैं. साथ ही उनके पेरेंट्स की सेहत का ध्यान रखने के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी. जो कि कुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और कुंभ के बाद स्थानीय लोगों के उपयोग में आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

World Mental Health Day: कोरोना ने सिर्फ बीमारी ही नहीं... दिया है तनाव भी, ऐसे करें बचाव 


स्मार्ट सिटी के आधार पर किया जाएगा सौंदर्यीकरण
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह का कहना है कि देहरादून में हुई HRD की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि हरिद्वार में 88 पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ 16 चौराहे विकसित किए जाएंगे, जिसमें सभी चौराहों पर लाइटिंग आदि कर आकर्षित बनाया जाएगा. पार्कों का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी के आधार पर किया जाएगा. इसमें झूले और ओपन जिन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही हरबीर सिंह ने बताया कि आने वाले समय में हरिद्वार को एक अलग रूप में देखा जा सकेगा. हरिद्वार को धर्म नगरी के साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस की तरह विकसित करने में यह कार्य योजनाएं बेहद सफल साबित होंगी.