Haldwani News: सावन में अनोखी शिव वाटिका, महादेव की पसंद के सारे फल फूल और औषधियां हैं यहां
Uttarakhand News: सावन के इस पवित्र महीने में सभी भक्तजन महादेव के नाम पर सोमवार का व्रत रख रहे हैं या फिर कांवड़ लेने जा रहे हैं. सभी भक्त अपने अपने तरीके से भगवान शिव को खुश करने में लगे हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महादेव की सबसे प्रिय वनस्पति कौन सी थी ? आज के इस लेख में हम बात करेंगे महादेव के प्रिय वनस्पति के बारे में ...
Haldwani News/विनोद कांडपाल: सावन के इस पवित्र महीने में सभी भक्तजन महादेव के नाम पर सोमवार का व्रत रख रहे हैं या फिर कांवड़ लेने जा रहे हैं. सभी भक्त अपने अपने तरीके से भगवान शिव को खुश करने में लगे हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महादेव की सबसे प्रिय वनस्पति कौन सी थी ?
महादेव का प्रिय महीना
सावन माह में शिव भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. ये महीना भगवान शिव का खास प्रिय भी है. पार्थिव पूजा हो या फिर रुद्राभिषेक... भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर भक्त कोई ना कोई पूजा सावन के महीने में विशिष्ट तौर पर करते हैं. यह पूजा और भी खास भी बन सकती है अगर हम यह जान लें कि भगवान शिव को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं.
शिव वाटिका
सावन में की गई पूजा से महादेव को खुश करना चाहते हैं तो आइए चलते हैं उत्तराखंड के हल्द्वानी में बना अनुसंधान केंद्र. यहां पर एक शिव वाटिका बनाई गई है. इस वाटिका में भगवान शिव से जुड़े अनेक वनस्पतियों का वर्णन किया गया है. वाटिका में महादेव को अति प्रिय सभी वनस्पतियों के बारे में बताया गया है. हम सब भी अगर घर में इनमें से किसी पौधे का रोपण करते हैं तो भगवान शिव का खुश करना आसान होगा.
चार हैं कुल वनस्पति
शिव वाटिका में भक्तों को कुल मिलाकर ऐसी चार वनस्पतियां मिलेंगी. इनमें पारिजात यानी हरसिंगार, धतूरा, बेलपत्र, और रुद्राक्ष के पौधे मिलेंगे. यह वाटिका अभी बनाई गई है. ये सभी वनस्पतियां भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं. वाटिका में लगाए गए रुद्राक्ष तीन प्रकार के हैं. एक मुखी, तीन मुखी और पांच मुखी रुद्राक्ष. जो लोगों को अपनी तरफ खासा आकर्षित कर रहे हैं. यदि आप सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप बेलपत्र और पारिजात जैसे पौधों का रोपण भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - आपकी कुंडली के दोष हो जाएंगे दूर, सावन शिवरात्रि पर शिव-पार्वती की ऐसे करें पूजा
यह भी पढ़ें - यूपी का वो चमत्कारिक शिव मंदिर, हर साल बढ़ रहा स्वयंभू शिवलिंग का आकार