गाजियाबाद: हरियाणा कैडर की चर्चित IAS अधिकारी रहीं रानी नागर और उनकी बहन रीमा नागर पर गाजियाबाद में हमले हुआ है. रानी नागर का आरोप है कि घर के बाहर उन पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक शख्स हमला करता हुआ नजर आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रानी नागर ने बताया कि 30 मई की रात करीब 9-10 बजे वो अपनी बहन रीमा के साथ घर के गेट पर खड़ी थीं कि तभी एक शख्स आया और सिर पर लोहे की रॉड से वार किया. आरोपी ने रीमा के पैर पर भी हमला किया. रीमा के पैर में बहुत चोट आई है. रानी नागर ने आरोप लगाया कि उन्हें ड्यूटी के वक्त भी परेशान किया जाता था और ये हमला करने वाले भी वहीं हैं.


उधर, घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रानी नागर के भाई की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावर रानी नागर के पड़ोस में ही रहता है. अभियुक्त विष्णु वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.