उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, 10 से 14 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है.
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 14 जुलाई के बीच उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है. जबकि 8 जुलाई को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में हल्की बारिश होगी. वहीं, 14 जुलाई तक कई स्थानों में भारी बारिश की संभावना है.
उधर, नैनीताल में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कमिश्नर ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने कहा है कि आपदा के दौरान राहत कार्यों लिए रिस्पांस टाइम कम से कम हो और भूस्खलन जैसे हालात होने पर रास्तों को खोलने को प्राथमिकता दी जाए. कमिश्नर ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश की मॉनिटरिंग की जा रही है और भूस्खलन की आशंका वाली जगहों पर JCB तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.