प्रयागराज: गृहस्थ जीवन और दहेज उत्पीड़न को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बेहद अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि कानून का काम केवल अपराधी को सजा देना नहीं है, बल्कि सामाजिक शांति और सौहार्द बनाए रखना भी कानून की जिम्मेदारी है. इसको देखते हुए अदालत ने दहेज उत्पीड़न के आरोपी पति की सजा रद्द कर दी है. पति-पत्नी के बीच हुए समझौते के बाद कोर्ट ने आरोपी की सजा रद्द कर केस खत्म कर दिया. बता दें, गाजियाबाद के प्रमोद और अन्य की याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस मंजू रानी चौहान की एकल पीठ ने यह आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी देखें: बिल्ली ने Washing Machine को समझ लिया खिलौना, फिर जो हुआ देखकर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी


पति-पत्नी के बीच समझौते के बाद कोर्ट ने रद्द की सजा
मामला गाजियाबाद का है जहां प्रमोद नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. सुनवाई के बाद गाजियाबाद के कोर्ट ने पति को सजा सुनाई थी. लेकिन इसी बीच प्रमोद और उसकी पत्नी के बीच में सुलह हो गई और उन्होंने साथ रहने का समझौता कर लिया. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में इस केस को खत्म करने की अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई की और प्रमोद की सजा रद्द करते हुए केस ख्तम करने का आदेश दे दिया.


ये भी देखें: अभी इन Puppies की आंख भी नहीं खुली और लगाने लगे Race, देखें Cute Video


वैवाहिक विवाद को नहीं देना चाहिए बढ़ावा
कोर्ट का कहना है कि अगर दंपति पिछली कड़वाहटें भूलकर साथ रहने लगें तो यह समाज के लिए प्रेरणादायक है. ऐसे में अगर अदालत ने अपनी अंतर्निहित शक्ति का प्रयोग नहीं किया तो दोनों का जीवन बर्बाद हो जाएगा. साथ ही बच्चे भी अपना जीवन कठिनाइयों के बीच जिएंगे. जस्टिस मंजू रानी ने यह भी कहा कि वैवाहिक विवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. इससे जवानी कोर्ट के चक्कर काटने में बर्बाद हो जाती है और बाद में हासिल कुछ नहीं होता. 


ये भी देखें: इस बंदर ने बनाई Instagram Profile? इंसानों की तरह Scroll कर ले रहा मजे


समाज की बेहतरी ज्यादा जरूरी
हाई कोर्ट ने सरकार की तरफ से अशमनीय अपराध को निरस्त करने की आधिकारिता पर की गई आपत्ति को अस्वीकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए कोर्ट को न्याय हित में हस्तक्षेप करने का पूरा अधिकार है. इसलिए कोर्ट न्याय हित में धारा 482 के तहत अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सजा रद्द कर रहा है. 


ये भी देखें: इतने मजेदार तरीके से फिसल गया डॉगी, Video देख आपको भी आ जाएगा मजा


WATCH LIVE TV