जमीन-जायदाद के विवाद में पत्नी की हत्या के लिए पति ने रची थी साजिश, 2 लाख में दी थी सुपारी
घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे रहे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं स्वात (SWAT: Special Weapon and Tactics) टीम के साथ-साथ सर्विलान्स टीम लगी हुई थी.
गोरखपुर: बीते 3 जून को गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पादरी बाजार के स्टर्नपुर निवासी कलीमूनिशा की दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे रहे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं स्वात (SWAT: Special Weapon and Tactics) टीम के साथ-साथ सर्विलान्स टीम लगी हुई थी.
गोरखपुर सिटी एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस की टीमें की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त नयाब अली पुत्र रज्जाक अली निवासी कुशीनगर और शूटर मुहम्मद इफ्तखार उर्फ गुड्डू मियां पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी चंपारण बिहार को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया एक आरोपी पीड़ित महिला का पति है.
ट्विटर पर भी छाए CM योगी आदित्यनाथ, 5 साल से कम समय में हुए 10 मिलियन फॉलोवर्स
उसने जमीन/जायदाद और घरेलू हिंसा के विवाद से तंग आकर अपनी पत्नी के हत्या की 2 लाख की सुपारी दी थी. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त नायाब अली ने बताया कि उसका अपनी पत्नी कलीमूनिशा से विवाद चल रहा था.
इसलिए उसने अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए ₹200000 में भाड़े के शूटरों को सुपारी दी थी. जिसके तहत बीते 3 जून को कलीमूनिशा को गोली मारी गई थी. गनीमत रही कि गोली कलीमूनिशा के हाथ पर गोली लगी थी और वह बच गई. आरोपी उसे जान से मारने के लिए लगे हुए थे, लेकिन समय रहते स्थानीय पुलिस द्वारा इनको गिरफ्तार कर लिया गया.
अयोध्या: जानिए कितना आगे बढ़ा है राम मंदिर का निमार्ण कार्य और कब होगा भूमि पूजन?
आपको बता दें कि आरोपी मोहम्मद इफ्तखार उर्फ गुड्डू पूर्व में जेल जा चुका है. उसने कलिमूनीशा की रेकी करने के लिए बतौर किराएदार उसके घर में भी रह चुका था. शूटर को उसके भांजे नौशाद ने बिहार से यूपी बुलाया था. साथ में अभियुक्त मोहम्मद चौधरी भी शामिल था. मोहम्मद चौधरी और नौशाद की पुलिस तलाश कर रही है. इस घटना में कुल 6 लोग शामिल थे और 4 अभियुक्त फरार हैं.
WATCH LIVE TV