ट्विटर पर भी छाए CM योगी आदित्यनाथ, 5 साल से कम समय में हुए 10 मिलियन फॉलोवर्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand696400

ट्विटर पर भी छाए CM योगी आदित्यनाथ, 5 साल से कम समय में हुए 10 मिलियन फॉलोवर्स

सोमवार को योगी के ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath पर फॉलोवर्स की तादात 10 मिलियन से ज्यादा हो गई. सबसे खास बात यह है कि सभी फॉलोवर्स पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ विरोधियों को भी हैरान करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्विटर फैन फॉलोइंग ने आज 1 करोड़ (10 मिलियन) का आंकड़ा पार कर लिया है. 

सोमवार को योगी के ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath पर फॉलोवर्स की तादात 10 मिलियन से ज्यादा हो गई. सबसे खास बात यह है कि सभी फॉलोवर्स पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं. देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (58.5 मिलियन) और अमित शाह (28.8 मिलियन) को छोड़ दें तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (17.4 मिलियन (राहुल गांधी 14.7 मिलियन) और अरविंद केजरीवाल (19.4 मिलियन) ही सीएम योगी से आगे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ( 2.3 मिलियन) जैसी चर्चित शख्शियत भी योगी से काफी पीछे हैं.

CM योगी के निर्देश पर मनरेगा में अनियमितता बरतने वाली सेक्रेटरी निलंबित, प्रधान समेत 4 पर FIR

2015 में ट्विटर पर आए योगी
अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय योगी आदित्यनाथ ने 17 सितम्बर 2015 को ट्विटर की दुनिया में उपस्थिति दर्ज कराई थी. 21 मई 2016 से वह नियमित रूप से ट्विटर पर सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरिफाइएड हुआ.

योगी आदित्यनाथ का ट्विटर हैंडल है @myogiadityanath, जिसमें 'एम' का अर्थ महंत है. बता दें कि सीएम योगी, वर्तमान में नाथ पंथ के मुखिया हैं और नाथ पंथ के सबसे बड़े मन्दिर गोरखनाथ मन्दिर के पीठाधीश्वर भी हैं. फेसबुक पर योगी के करीब 62 लाख 71 हज़ार 656 फॉलोवर्स हैं. 5 साल से कम समय मे एक करोड़ फॉलोवर जुड़ना, योगी की लोकप्रियता का परिचायक है.

WATCH LIVE TV

Trending news