राम मंदिर निर्माण को लेकर 21 जनवरी को होगी अहम बैठक, भक्तों को मिल सकती है खुशखबरी!
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र बैठक करने के लिए 20 जनवरी की रात अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, 19 जनवरी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी अयोध्या के कारसेवक पुरम पहुंच जाएंगे.
अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है. जनवरी माह के अंत तक राम मंदिर के फाउंडेशन के लिए नींव का कार्य शुरू हो जाएगा. राम मंदिर की नींव की फाइनल डिजाइन पर मुहर लगाने के लिए मंदिर निर्माण समिति की बैठक 21 और 22 जनवरी को अयोध्या के सर्किट हाउस में होने जा रही है.
तैयार हुआ राम मंदिर की नींव का प्रारूप, फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा काम
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र बैठक करने के लिए 20 जनवरी की रात अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, 19 जनवरी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी अयोध्या के कारसेवक पुरम पहुंच जाएंगे. बैठक में संघ के पदाधिकारी भी शामिल होने की उम्मीद है.
UP MLC ELECTION 2021: BJP कैंडिडेट ने भरा नामांकन, लगाए जय-जय मोदी के नारे
बैठक में शामिल होंगे ये लोग
माना जा रहा है कि सर संघ सहकार वाह कृष्ण गोपाल भी 19 जनवरी को कारसेवक पुरम पहुंच सकते हैं. राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ-साथ मंदिर निर्माण के लिए निर्माण कंपनी लार्सन टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के एक्सपर्ट इंजीनियर भी शामिल होंगे. इसके अलावा इस दो दिवसीय बैठक में राम मंदिर का मॉडल बनाने वाले सोमपुरा परिवार के आशीष सोमपुरा भी शामिल होंगे.
शुरू हो चुका मिट्टी को हटाने का काम
लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी ने राम मंदिर निर्माण के लिए नींव के कार्य की शुरुआत कर दी है. राम मंदिर की नींव के लिए मिट्टी को हटाने का काम भी शुरू हो चुका है. बता दें कि नींव की डिजाइन प्राचीन पद्धति पर आधारित होगी. नींव की डिजाइन कैसी होगी और राम मंदिर के फाउंडेशन के लिए नींव में किन मैटेरियल का प्रयोग किया जाएगा उसको तय कर लिया गया है. दो दिवसीय बैठक में इन्हीं तय किए गए मैटेरियल और नींव की डिजाइन पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी.
ओपन एंड फिल मैथेड से होगा नींव निर्माण कार्य
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र का कहना है कि,"नींव डिजाइन दोनों निर्माण कंपनी टीसी व एलएनटी ने तैयार कर लिया है. जनवरी के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. भूगर्भ की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. किन मैटेरियल का प्रयोग होना है, उसका बेसिक इंजीनियरिंग तैयार किया जा रहा है. बेस्ट आईआईटी इंजीनियरों ने अपनी राय पहले दे रखी है. ओपन एंड फिल मैथेड द्वारा प्राचीन पद्धति से नींव को भरते हुए ऊपर की ओर लाएंगे."
Video: कैमरे में कैद हुई बाप-बेटे की गुंडागर्दी, पड़ोसी को लोहे की रॉड से जमकर पीटा
Video: चली गई बिजली, तो टॉर्च की रोशनी में लगा दिया टांका
WATCH LIVE TV