राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि अगले 39 महीने यानी सवा तीन साल में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा.
Trending Photos
अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए नींव का प्रारूप तैयार हो चुका है. नींव की खुदाई का काम फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. देश की 10 बड़ी तकनीकी एजेंसियों ने करीब आठ महीने तक मंथन किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर के नींव के ढांचे पर इंजीनियरों की मुहर लग गई है. एक फरवरी से नींव की खुदाई होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
22 जनवरी को बचे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका, नोएडा में भी तैयारियां तेज
इंजीनियरिंग, स्टडी, एक्सपेरिमेंट, ट्रायल और टेस्टिंग पूरी
चंपत राय ने बताया कि हमने सोचा था कि ये मंदिर यदि जून से प्रारंभ कर देंगे, तो हम 39 महीने में पूरा कर लेंगे. लेकिन अभी 7 महीने से तकनीकी, वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग, स्टडी, एक्सपेरिमेंट, ट्रायल और टेस्टिंग हो रहा था. अब लगभग देश की बड़ी-बड़ी आईआईटीज के प्रोफेसर सब एक मत हो गए हैं, भिन्न-भिन्न प्रकार के एक्सपेरिमेंट करके. अब मैं ऐसा कह सकता हूं कि वहां फाउंडेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फाउंडेशन बनने से पहले कहीं मिट्टी हटाई जाती है, ये काम शुरू हो गया है. अगर मैं 1 फरवरी 2021 से मान लूं, तो जो हमने प्रारंभ में 39 महीने सोचा था, उसी कार्यावधि में समाज को समर्पित हो जाएगा.
15 जनवरी से शुरू हुआ अभियान
गौरतलब है कि 15 जनवरी से अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 'निधि समर्पण अभियान' की शुरुआत की गई. इसमें सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से समर्पण निधि दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने 5 लाख 1 सौ रुपये की धनराशि दान में दी.
27 फरवरी तक चलेगा अभियान
15 जनवरी से शुरू हुए मंदिर के लिए धनराशि संग्रह का यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत पांच लाख से अधिक गांवों में रहने वाले 12 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क किया जाएगा.
बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं जिन पर फोन कर के आप राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि संबंधित जानकारी नि:शुल्क ले सकते हैं. सहयोग राशि कैसे और कहां देनी है? जैसे कई सवालों के जवाब आपको इन नंबर पर कॉल करके मिल जाएगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक अकाउंट की सारी डिटेल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक अकाउंट की सारी डिटेल दी गई है. वेबसाइट पर ट्रस्ट से जुड़े सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट अपलोड की जा चुकी है. आप वहीं से बैंक अकाउंट डिटेल देखकर पैसे जमा कर सकते हैं. बता दें, ट्रस्ट ने तीन बैंक अकाउंट डिटेल जारी की हैं. यह 3 अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में हैं.
यमुना विकास प्राधिकरण अलीगढ़,आगरा और मथुरा में बनेंगी स्मार्ट सिटी, 15 लाख लोगों को मिलेंगे मकान
WATCH LIVE TV