UP MLC ELECTION 2021: BJP कैंडिडेट ने भरा नामांकन, लगाए जय-जय मोदी के नारे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830218

UP MLC ELECTION 2021: BJP कैंडिडेट ने भरा नामांकन, लगाए जय-जय मोदी के नारे

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (Uttar Pradesh MLC Election) की 12 सीटों पर आज नामांकन आखिरी दिन है. बीजेपी के सभी 10 उम्मीदवार एक साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.जबकि सपा की ओर से दोनों प्रत्याशी पहले नामांकन कर चुके हैं.

UP MLC ELECTION 2021: BJP कैंडिडेट ने भरा नामांकन, लगाए जय-जय मोदी के नारे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (Uttar Pradesh MLC Election) की 12 सीटों पर आज नामांकन आखिरी दिन है. बीजेपी के सभी 10 उम्मीदवार एक साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.जबकि सपा की ओर से दोनों प्रत्याशी पहले नामांकन कर चुके हैं. अब अगर इन उम्मीदवारों के अलावा कोई और नहीं उतरता है तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. वहीं 11वीं प्रत्याशी के सवाल पर डिप्टी सीएम का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई रणनीति नहीं है.

भाजपा के सभी प्रत्याशी राज्य मुख्यालय में एकत्र होने के बाद विधान भवन के तिलक हाल पहुंचे. यहां उन्होंने नामाकंन पत्र दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कई मंत्री मौजूद थे.

12 घंटे के लिए बंद हों यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा मेयर ने CM योगी को लिखी चिट्ठी

बीजेपी की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल बिश्नोई, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी एमएलसी के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. मौजूदा विधानसभा के समीकरण के हिसाब से बीजेपी के सभी 10 उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है.

बागियों की भूमिका भी अहम
समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी पहले नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं बसपा ने दो नामांकन पत्र खरीदे हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं बताया कि वो किसे प्रत्याशी बना रही है. ऐसे में अंतिम दिन बसपा या निर्दलीय के द्वारा नामांकन किया जाता है तो विधान परिषद की 12वीं सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा. वहीं राजनीतिक हल्कों में सुगबुगाहट है कि अगर ऐसा होता है तो छोटे दलों और बागियों की भूमिका काफी अहम हो सकती है.

BJP सांसद साक्षी महाराज ने फिर लांघी मर्यादा, ओवैसी को बताया हैदराबाद वाला @#$@

11वें सीट पर बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते
राज्य विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा द्वारा 11वां प्रत्याशी नहीं दिया जाना राजनीतिक हल्के में चर्चा का विषय बना हुआ है. 11वें प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं करने के बाद भी भाजपा इस सीट से सपा को दूर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन एक और प्रत्याशी पर भाजपा के पत्ते खुलने के कयास लगाए जा रहे हैं. 

13वें कैंडिडे की एंट्री मुकाबला होगा रोचक
एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीएसपी और कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है. ऐसे में 12 सीटों के लिए अब 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. ऐसे में यदि अब कोई और प्रत्याशी नहीं आता है तो सब उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है. वहीं यदि 13वें कैंडिडेट ने पर्चा भर दिया तो फिर चुनाव मुकाबले से तय होगा.

Video: वैक्सीनेशन शुरू होते ही बदले अखिलेश यादव के सुर, अब कही ऐसी बात

मुश्किल है सपा की राह
यूपी में एक एमएलसी सीट के लिए 32 वोटों की जरूरत होती है. इस तरह से समाजवादी पार्टी के पास एक सीट जीतने के बाद 13 विधायक ही बचेंगे और उन्हें दूसरी सीट जीतने के लिए कम से कम 19 विधायकों का समर्थन जुटाना होगा. ऐसे में बसपा के पांच बागी विधायक अगर बीजेपी के साथ आ गए तो सपा को अपने दूसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. वहीं अगर बीजेपी 11 प्रत्याशी उतारती है या फिर किसी को समर्थन करती है तो सपा के लिए फिर परेशानी खड़ी होगी. 

छोटी पार्टियां अहम किरदार में
विधानसभा में संख्या बल के लिहाज से भाजपा के 10 प्रत्याशी बगैर किसी की मदद के आसानी से विधान परिषद में पहुंच जाएंगे. वहीं सपा का भी एक प्रत्याशी आसानी से जीत जाएगा. 12वें प्रत्याशी के चुनाव जीतने की गणित में अब बसपा, कांग्रेस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम हो जाएगी. 

UP Panchayat chunav: राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले से होगी पंचायत चुनाव लड़ने वालों की बल्ले-बल्ले

प्रत्याशियों ने लगाए पीएम मोदी की जकारे
बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन भरने से पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर पूर्व नौकरशाह एके शर्मा ने भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी की जय,अमित शाह की जय, जेपी नड्डा के जयकारे लगाए. जबकि नारायण शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने भरोसा दिखाया है उसका निर्वहन करेंगे. धर्मवीर प्रजापति ने इस मौके पर कहा कि जमनी स्तर पर काम करने का फल है जो हमको पार्टी ने आज उच्च सदन के लायक समझा है. वहीं कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से पार्टी के लिए परिश्रम कर रहा हूं. पार्टी के आदेश को हर वक्त मानने के लिए तैयार रहता हूं.

WATCH LIVE TV

Trending news