मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना यमुनापार थाना क्षेत्र के डेहरूआ गांव की है. परिजनों के मुताबिक बच्ची सोमवार की शाम दुकान पर सामान लेने गई थी. वह बहुत देर तक जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लड़की जब नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरदोई में ट्रिपल मर्डर: आश्रम संचालक समेत उनकी पत्नी और बेटे की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या


मंगलवार सुबह गांव के पास खेत में बच्ची का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लड़की को उन्होंने आखिरी बाद उसकी सहेली के मामा के साथ देखा था. पुलिस जब मामा की तलाश में उसके घर पहुंची तो वह फरार मिला.


इलाहाबाद HC ने डॉ. कफील की तुरंत रिहाई का आदेश दिया, कहा 'गैर-कानूनी तरीके से लगा NSA'


एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर का इस मामले में कहना है कि सोमवार शाम बालिका के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. मंगलवार सुबह खेत में उसका शव बरामद हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है. एसएसपी ने बताया कि बालिका के परिजनों द्वारा तहरीर में एक युवक को नामजद किया गया है. उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृत नाबालिग बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है.


WATCH LIVE TV