हरदोई में ट्रिपल मर्डर: आश्रम संचालक समेत उनकी पत्नी और बेटे की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand739380

हरदोई में ट्रिपल मर्डर: आश्रम संचालक समेत उनकी पत्नी और बेटे की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या

पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है. एसपी अमित कुमार ने कहा कि संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है, इसके अलावा अन्य एंगल भी हैं. इन सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. 

हरदोई ट्रिपल मर्डर के घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस.

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है. घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के कुआंमऊ गांव की है. यहां एक आश्रम संचालक और उनके परिजनों की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर हरदोई एसपी अमित कुमार समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, इसलिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

लखनऊ: पत्नी को भड़काती थी पड़ोसन, तो उसकी मासूम बच्ची को मार डाला, रेप की भी आशंका

 

एसपी अमित कुमार ने बताया कि टड़ियावां के ग्राम कुआंमऊ निवासी हीरादास (70) मूल रूप से  गंगई रहने वाले थे. वह 20 वर्ष पहले कुआंमऊ गांव में आकर रहने लगे. उन्होंने गांव में ही एक आश्रम बनाया था, जहां वह अपनी पत्नी मीरादास (65) और पुत्र नेतराम (45) के साथ रहते थे. सोमवार की रात तीनों लोगों की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई. तीनों के सिर पर वार किया गया. गांव वालों ने सुबह आश्रम में तीनों का शव पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

नौकरी का झांसा देकर बहन को ही ठगा, रक्षामंत्री के नाम पर ऐसा जाल फैलाया कि कोई भी फंस जाए 

पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है. एसपी अमित कुमार ने कहा कि संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है, इसके अलावा अन्य एंगल भी हैं. इन सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है.  गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है. एसपी के मुताबिक इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस वारदात की वजह का पता लगा लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news