लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल की हानि भी हुई है. मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले शुकतीर्थ गंगा खादर में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए. परिवार के दो बच्चों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं ललितपुर जिले में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना गिरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चितरापुर ग्राम की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा में COVID-19 हॉटस्पॉट बने पारस हॉस्पिटल के डायरेक्टर और मैनेजर पर FIR दर्ज


रायबरेली में 1 की मौत हुई, दो झुलसे
रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. रायबरेली में ही महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बत नगर में खेत में काम करते वक्त एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने संबंधित जिला अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की मदद का निर्देश दिया है. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों को सीएम योगी ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है.


उत्तराखंड में 48 घंटे के बाद मिले COVID-19 के 3 नए मरीज, राज्य में संख्या 40 पहुंची


मुजफ्फरनगर में दो बच्चों की हुई मौत
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में शालुन, उनकी पत्नी साजिदा और दोनों बेटे नाजिम तथा जीशान खेत में ही बनी झोपड़ी में सो रहे थे. रात में गिरी आकाशीय बिजली ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में शालुन, साजिदा और उनके दोनों बेटे बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों बच्चों नाजिम और जीशान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शालुन और उनकी पत्नी साजिदा अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है.


WATCH LIVE TV