नई दिल्ली/लखनऊ: एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है. बढ़ोतरी से कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार पहुंच गई. कच्चे तेल की कीमतों बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से पेट्रोलियम कंपनियों ने फिर कीमतों में इजाफा किया है. इसकी वजह से लखनऊ में पेट्रोल 80.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.18 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के वजह से आम लोगों के साथ किसानों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से लोगों की जेब पर भारी मार पड़ रही है. लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से उनका बजट गड़बड़ाने लगा है. 


ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, जानिए क्‍या हैं आपके शहर में आज तेल के दाम


कांग्रेस ने बुलाया है भारत बंद
बता दें कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आगामी 10 सितंबर को 'भारत बंद' बुलाया है पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों, सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 'भारत बंद' का समर्थन करें. कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से आहूत 'भारत बंद' सुबह नौ बजे से दिन में तीन बजे तक होगा ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो.


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार को जगाने के लिए और देश भर के लोगों के आक्रोश की भावना खयाल रखते हुए पार्टी ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. आरटीआई का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 29 ऐसे देश हैं जहां सरकार 34 रुपया और 37 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से तेल बेच रही है. उन्होंने कहा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह रहे हैं. इससे आमजनों को 10 से 15 रुपये की राहत मिलेगी, लेकिन सरकार की कोई फैसला नहीं ले रही है.