न्यूजीलैंड को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा, यूपी के इस लाल ने पलटा सेमीफाइनल मुकाबला
India vs New Zealand Semifinal: बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने 397 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया
India vs New Zealand Semifinal: वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफानल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत अब वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. लगातार 10 मैच जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है.
भारतीय टीम फाइनल में पहुंची
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने 397 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया.
शमी ने तोड़ दी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर
जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी. यूपी के अमरोहा के रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कीवी बल्लेबाज की कमर तोड़ दी. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अकेले 7 विकेट लिए. इसके साथ ही मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए.
विराट, श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
वहीं, विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा करने में शानदार योगदान दिया. विराट ने 50वां शतक जड़ा. विराट कोहली ने 113 गेंदो का सामना करते हुए 117 रनों की पारी खेली है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी कमाल की पारी खेली है. उन्होंने 70 गेंदों में 105 रन बनाएं हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए.
Watch: सेल्फी लेने आए फैन को नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल